Upcoming Maruti Cars: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भारत में टोयोटा के साथ मिलकर कई पॉवरफुल हाईब्रिड कारों को लाने वाली है. इस साझेदारी के तहत मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, जबकि टोयोटा अपनी अर्बन क्रूज़र हाईराइडर और इनोवा हाईक्रॉस की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ बिक्री कर रही है. कंपनी अगले साल मार्च के पहले अपनी तीन नई कारों को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाने की तैयारी कर रही है.


मारुति सुजुकी स्विफ्ट/ डिजायर


मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट और सेडान कार डिजायर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल तैयार कर रही है, जिसे अगले मार्च 2024 या उससे पहले ही लॉन्च किया जाने वाला है. नई सुजुकी स्विफ्ट की टेस्टिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है. इस नए मॉडल के स्टाइलिंग, फीचर्स और पावरट्रेन में कई नए अपडेट्स मिलने की संभावना है. इन नए मॉडल्स में कंपनी के ग्रैंड विटारा के समान स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है.   


इन न्यू जेनरेशन मॉडल्स में टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इन कारों में एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई स्विफ्ट और डिजायर भारत की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारें होंगी. यानि इसमें 35-40kmpl तक की माइलेज माइलेज मिलने की संभावना है. स्विफ्ट और डिज़ायर के नए मजबूत हाइब्रिड वर्जन, आने CAFE II (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी) नॉर्म्स के अनुरूप होंगे. साथ ही ये कारें केवल 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी मौजूद रहेंगी और इसमें मैनुअल और एएमटी का विकल्प मिलेगा. 


इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड एमपीवी


टोयोटा-सुजुकी के साझेदारी के तहत, मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर की हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज़ वर्जन को लॉन्च करने वाली है. मारुति सुजुकी, टोयोटा की इस कार की लॉन्चिंग के पहले कुछ परिर्वतन करेगी. कंपनी इस कार को अगस्त तक पेश कर सकती है. इस कार की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिए की जाएगी. यह मारुति की भारत में अब तक की सबसे महंगी कार होगी. 


मारुति की यह नई 3-एमपीवी बाजार में फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ आएगी. यह कार टोयोटा के टीएनजीए-सी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार में एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा, साथ ही इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह पावरट्रेन 186PS और 206Nm का कंबाइंड आउटपुट जेनरेट कर सकता है, इसे ई-सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस कार में 21.1kmpl की माइलेज मिलने का दावा किया गया है. जबकि पेट्रोल वर्जन में यह कार 2.0L NA पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 174PS/205Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.


यह भी पढ़ें :- टोयोटा तैयार कर रही है एक नई 7-सीटर एसयूवी, महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI