2024 Maruti Swift: दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी हैचबैक स्विफ्ट के फिफ्थ जनरेशन को इस साल जापानी बाजार में पेश करने के लिए तैयार है. जापानी मीडिया की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी स्विफ्ट हैचबैक का इस साल के अंत तक वर्ल्ड प्रीमियर करेगी. स्विफ्ट का स्पोर्टियर वेरिएंट स्विफ्ट स्पोर्ट 2024 में अपने बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च होगी. वहीं भारत में नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट के अगले साल की शुरुआत, संभवतः फरवरी 2024 में आने की उम्मीद है. फिलहाल कंपनी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट को भारत में पेश करने की कोई योजना नहीं है.
क्या बदलाव होने की उम्मीद?
अपकमिंग स्विफ्ट में एक बड़ा अपग्रेड इसके पावरट्रेन में होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई स्विफ्ट टोयोटा के मजबूत हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी. पावरट्रेन में एटकिंसन साइकिल के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि, मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है.
मिलेगा जबरदस्त माइलेज
अपकमिंग स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार होगी. इसका माइलेज लगभग 35-40 किमी प्रति लीटर होगा. इसके आलावा ,स्विफ्ट का नया मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन CAFÉ II (Corporate Average Fuel Economy) मानकों को पूरा करेगा. अपकमिंग स्विफ्ट के निचले वेरिएंट में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन जारी रहेगा, जिसका कंपनी वर्तमान समय में इस्तेमाल कर रही है. इसमें CNG का भी विकल्प मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि नई स्विफ्ट 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी. 2024 मारुति स्विफ्ट स्पोर्ट में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.4L K14D टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है.
एक्सटीरियर
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मौजूदा स्विफ्ट की तुलना में नई हैचबैक का रुख अधिक कोणीय होगा. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि फ्रंट में नई ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट के साथ स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट और ट्वीक्ड बम्पर देखने को मिलेंगे. स्विफ्ट में नए बॉडी पैनल, ब्लैक-आउट पिलर, प्रॉमिनेंट व्हील आर्च और रूफ माउंटेड स्पॉइलर मिल सकता है.
इंटीरियर की बात करें तो वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल और ओवर-द-एयर अपडेट (ओटीए) के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिला सकता है.
टाटा अल्ट्रोज से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज से होगा. जिसमें एक 1.2L रेवोट्रॉन इंजन मिलता है. इसमें डीजल, पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल के विकल्प मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :- जून में हुंडई ने बेची 50 हजार से ज्यादा कारें, नई एक्सटर से और बिक्री बढ़ने की उम्मीद
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI