Maruti Suzuki Swift: अगले साल फरवरी में आएगी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, डिजायर भी होगी लॉन्च
Maruti Swift Rival: इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज से होगा. जिसमें एक 1.2L रेवोट्रॉन इंजन मिलता है. इसमें डीजल, पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल के विकल्प मौजूद हैं.
New Generation Maruti Swift: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आने वाले वर्षों में कई नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है. इसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस-आधारित मारुति एंगेज एमपीवी इस दिवाली सीज़न से पहले आने वाली है. जबकि फरवरी 2024 तक न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और अप्रैल-मई 2024 न्यू जेनरेशन डिजायर को लॉन्च करेगी.
कैसा होगा इंजन?
न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट और डिजायर दोनों मॉडल्स में बेहतर डिजाइन, अपमार्केट इंटीरियर और अधिक फ्यूल एफिशिएंट पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी ने अभी तक नई 2024 मारुति स्विफ्ट और डिज़ायर के डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इन कारों में टोयोटा की मजबूत हाइब्रिड तकनीक के साथ एक नए 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.
मिलेगा ज्यादा माइलेज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्विफ्ट और डिजायर में मौजूदा सभी कारों से अधिक माइलेज मिलेगा. दोनों में लगभग 35-40kmpl की ARAI-प्रमाणित माइलेज मिलेगी. इसका नया मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन CAFÉ II (कॉर्पोरेट औसत ईंधन अर्थव्यवस्था) मानकों को पूरा करेगा. 2024 मारुति स्विफ्ट और डिजायर के निचले वेरिएंट मौजूदा 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और सीएनजी विकल्पों में मौजूद रहेंगे. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन मिलता रहेगा.
फीचर्स
इन दोनों कारों के इंटीरियर में नए स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट और सुजुकी वॉयस असिस्ट दिया जा सकता है. नई 2024 मारुति स्विफ्ट में नए फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी एलिमेंट्स के साथ स्लीक हेडलैंप, अपडेटेड फ्रंट बम्पर, फॉक्स एयर वेंट, व्हील आर्च, ब्लैक-आउट पिलर, रूफ माउंटेड स्पॉइलर के साथ और भी कई नए बदलाव मिलने की उम्मीद है.
टाटा अल्ट्रोज से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज से होगा. जिसमें एक 1.2L रेवोट्रॉन इंजन मिलता है. इसमें डीजल, पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल के विकल्प मौजूद हैं.