Maruti Engage Launch: भारत में मारुति सुजुकी अपना अगला लॉन्च, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस-आधारित एमपीवी के रूप में करेगी. टोयोटा की बिदादी फैक्ट्री के बाहर इसको स्पाई शॉट्स में देखा गया है. कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि इसका नाम एंगेज हो सकता है. इस एमवीपी को टोयोटा, मारुति सुजुकी इंडिया के लिए इस कार को बनाएगी. 


कैसा होगा डिजाइन?


मारुति एंगेज में हनीकॉम्ब मेश डिज़ाइन, ड्यूल क्रोम बार्स और सेंटर में एक बड़े सुजुकी लोगो के साथ एक बहुत बड़ा ग्रिल मिलेगा. ग्रिल फ्रंट बम्पर के साथ जुड़ा हुआ है, और इसमें एक वाइड एयर डैम और फॉग लैंप के साथ एक चिन शेप डिजाइन दिया गया है. इसके होराइजेंटल डे-टाइम रनिंग लैंप और इंडिकेटर हाइक्रॉस के समान हैं.


इंजन और पावरट्रेन


इस कार के पावरट्रेन के बारे में अभी तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नई मारुति एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के समान पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें लगा एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 173hp की पॉवर जेनरेट करता है, और एक हाइब्रिड इंजन 183hp की पॉवर जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ CVT या e-CVT गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है. 


टोयोटा के पास पहले से ही इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस के लिए 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का ऑर्डर पेंडिंग है. जिसका मतलब है कि मारुति सुजुकी के लिए शुरूआत में यह कम मात्रा में उपलब्ध होगी. दूसरी ओर, टोयोटा ने भारी ऑर्डर बैकलॉग को कम करने के लिए अपने बिदादी प्लांट में एक अतिरिक्त शिफ्ट शुरू कर चुकी है.


कीमत और लॉन्च


मारुति सुजुकी फिलहाल एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल 6 एमपीवी की बिक्री करती है. नई हाइक्रॉस बेस्ड एमपीवी कंपनी की सबसे प्रीमियम पेशकश होगी. इनोवा हाइक्रॉस फिलहाल 18.55 लाख रुपये से 30.00 लाख रुपये तक के बीच है. अभी मारुति सुजुकी का सबसे महंगा वाहन, ग्रैंड विटारा हाइब्रिड अल्फा + है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 19.79 लाख रुपये है. नई एमपीवी मारुति का सबसे महंगी कार होगी.


किससे होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 700 एसयूवी से होगा, जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्प मौजूद हैं. साथ ही इसमें ADAS तकनीक के साथ ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ हुंडई आई 20 फेसलिफ्ट का टॉप एन लाइन वेरिएंट, जानिए क्या है खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI