Maruti Suzuki इसी साल लॉन्च करेगी ये 3 शानदार कारें, जाने क्या है इनकी खासियत
भारत की देशी धाकड़ कंपनी मारुति सुजुकी इस साल अपनी तीन गाड़ियों को लॉन्च करेगी. जिनमें से एक गाड़ी इसी महीने लॉन्च होनी है, तो चलिए जानते हैं इन्हें डीटेल में-
Upcoming Maruti Suzuki Cars In India- भारत की देशी धाकड़ कंपनी मारुति सुजुकी इस साल अपनी तीन गाड़ियों को लॉन्च करेगी. जिनमें से एक गाड़ी इसी महीने लॉन्च होनी है. जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी के माध्यम से एसयूवी सेगमेंट में अपनी सेल्स को और मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. चलिए जानते हैं कि भारत में इस साल मारुति सुजुकी क्या कुछ लॉन्च करने जा रही है.
Maruti Brezza 2022- इस साल लॉन्चिंग की लिस्ट में मारुति ब्रेजा पहले नम्बर पर है. कंपनी लगातार इसकी लॉन्चिंग को लेकर काम कर रही है, इसमें कई बाहरी और आंतरिक फीचर्स अपडेट्स किये जायेंगे. जिसके बाद यह पुरानी मॉडल से बिल्कुल अलग नजर आने वाली है. जानकारी के लिए बता दें कि इसके नाम से विटारा हटा दिया गया है, अब यह केवल ब्रेजा के नाम से 30 जून को लॉन्च की जाएगी.
Maruti Suzuki Mid Size SUV- इंडो-जापानी ऑटोमेकर एक नए मिड-साइज़ एसयूवी पर काम कर रहा है जिसे टोयोटा के साथ मिलकर डेवलप किया जाना है. इस मॉडल के 2022 के फेस्टिव सीजन के समय लॉन्च होने की जानकारी है. खास बात यह है कि नई मारुति एसयूवी अपने प्लेटफॉर्म (टोयोटा की टीएनजीए-बी), डिजाइन तत्वों, सुविधाओं और इंजनों को आगामी टोयोटा मिड-साइज एसयूवी के साथ शेयर करेगी. दोनों मॉडल कार निर्माता के संबंधित डीलरशिप के माध्यम से अलग और खुदरा दिखेंगे.
Maruti Suzuki Alto 2022-मारुति सुजुकी, Alto 2022 को नए अपडेट के साथ अगस्त तक लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग Maruti Suzuki Alto 2022 वर्तमान वाली से लंबी और ऊंची होगी. इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर को अपडेट मिलेगा.
यह भी पढ़ें-