नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपना मानेसर स्थित प्लांट खोलने जा रही है. कंपनी 12 मई से अपने इस प्लांट में प्रोडक्शन शुरू करेगी. प्रोडक्शन शुरू करने से पहले कंपनी ने अपने डीलर्स के लिए नए मानक परिचालन नियम (एसओपी) जारी किए हैं.


कंपनी के मुताबिक नए नियमों के तहत ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सभी शोरूम में साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखा जाएगा. कंपनी ने नए नियम बनाते समय ग्राहकों के साथ की जाने वाली हर तरह की बातचीत को ध्यान में रखा है.


कंपनी के अनुसार शोरूम में आने से लेकर उसे वाहन की डिलिवरी तक के सभी पहलूओं का ध्यान रखकर नए नियम बनाए गए हैं. कंपनी ने कहा नए नियम साइंस रिसर्च पर बेस्ड हैं. मारुति सुजुकी की तरफ से बताया गया कि नए नियम लागू करके और स्थानीय राज्य सरकारों से मंजूरी लेने के बाद कंपनी धीरे-धीरे अपने डीलर शोरूम खोल रही है.


कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि उनके सभी डीलर ज्यादा संपर्क में आने वाली सभी सतहों समेत अन्य स्थानों पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.


बता दें कि कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च से देशभर में लागू लॉकडाउन के तहत कंपनी ने अपने सभी प्लांट और शोरूम को पूरी तरह से बंद कर दिया था. मारुति सुजुकी के देशभर के 1,960 शहरों और कस्बों में 3,080 डीलर शोरूम हैं.


ये भी पढ़ें


सबसे सस्ती 7 सीटर Datsun Go Plus BS6 जल्द होने जा रही है लॉन्च, जानें बड़ी बातें

Royal Enfield Classic 350 का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा लॉन्च! मिल सकते हैं ये फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI