Maruti Suzuki eVX Production: मारुति सुजुकी ईवी सेगमेंट में इस वित्त वर्ष के अंत तक एंट्री करने वाली है, क्योंकि वह अपने गुजरात प्लांट में अपनी इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन शुरू करेगी. अब कंपनी इस eVX के प्रोडक्शन मॉडल की तैयारी कर रही है और आधिकारिक तौर पर, कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह देश के साथ यूरोप के बाजारों में भी इस कार को निर्यात करेगी. 


कंपनी कर रही है 10,000 करोड़ रुपये का निवेश


पिछले साल के अंत में लिथियम-आयन बैटरी के निर्यात की घोषणा के बाद से, यह ऑटोमेकर की इलेक्ट्रिक कार के सेगमेंट में सबसे महत्वपूर्ण घोषणा रही है. कंपनी मौजूदा समय में गुजरात प्लांट के लिए अपनी ईवी स्कीम्स के एक हिस्से के रूप में अगले कुछ वर्षों में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.


मारुति eVX बैटरी और रेंज


सबसे पहले eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2023 ऑटो एक्सपो और फिर 2023 जापानी मोबिलिटी शो में पेश किया गया था. यह एसयूवी लगभग 550 किमी की रेंज के साथ आएगी और इसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा. जापानी शो की तस्वीरें इस कार से मिलने वाले कई डिजाइन और फीचर की डिटेल्स देती हैं. साथ ही इस प्रोडक्शन-रेडी मॉडल की तस्वीरों में ग्रैंड विटारा से एलिमेंट्स लिए गए हैं. eVX का एक रिबैज टोयोटा मॉडल भी आएगा जिसे 2023 के अंत में टोयोटा अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया है.


किससे होगा मुकाबला?


सुजुकी ईवी सेगमेंट में देर से आई है क्योंकि इसके कई प्रतिद्वंदी कंपनियों के पास पहले से ही इस सेगमेंट में कई मॉडल हैं. इस सेगमेंट में कंपनी का मुकाबला कठिन होगा क्योंकि इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा ईवी, किआ कैरेंस ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 से होगी. हालांकि यह देखना बाकी है मारुति, ईवीएक्स के साथ क्या पैकेज पेश करेगी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस ऑप्शंस के मामले में मारुति के पास क्या विजन है.


यह भी पढ़ें -


4 लाख यूनिट्स के पार हुई किआ सोनेट की बिक्री, सिर्फ इतने समय में हासिल की ये उपलब्धि


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI