Maruti Suzuki Safety Update: मारुति सुजुकी देश में अपनी सभी मौजूदा कारों को जल्द ही स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में दो सेफ्टी फीचर से लैस करेगी. इसके तहत कंपनी की सभी कारों में सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) फीचर मिलेगा. जिससे दुर्घटना के मामले में गंभीर चोटों की संभावना 50% तक कम हो जाती है, जबकि ईएससी के कारण स्टीयरिंग से कंट्रोल खोने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में बलेनो मॉडल लाइनअप पर सभी पैसेंजर के लिए थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट अपडेट पेश किया है, जिससे यह हैचबैक अपने सेगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली पहली कार बन गई है. साथ ही अब इसमें बैक सीट पर बीच में बैठे व्यक्ति के लिए एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट भी दिया गया है.
इस साल आएंगी मारुति की ये कारें
कंपनी ने हाल ही अपनी फ्रोंक्स मिनी एसयूवी को 7.47 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कार बलेनो पर आधारित कूप क्रॉसओवर है, जिसे सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा जैसे पांच ट्रिम्स में पेश किया गया है. इस कार में एक 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. जबकि जल्द ही कंपनी जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका मुकाबला कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली 5-डोर महिंद्रा थार से होगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 1.5L K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा.
आएगी एक नई एमपीवी
मारुति सुजुकी जुलाई 2023 में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक नई प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. इसमें इनोवा हाइक्रॉस के समान दो पावरट्रेन का विकल्प विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें :- नए सुरक्षा फीचर्स से लैस होगी स्कोडा की स्लाविया और कुशाक, मारुति ब्रेजा को मिलेगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI