Microsoft Global Outage: देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी में से एक मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार 19 जुलाई को अपने काम में आ रही परेशानी को लेकर जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज की वजह से प्रोडक्शन और डिस्पैच का काम कुछ समय के लिए रुक गया है. हालांकि कंपनी ने ये भी बताया कि वो वापस अपना काम शुरू करने में सक्षम है.
मारुति सुजुकी इंडिया का बयान
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया ने रेगुलेटरी फिलिंग में कहा कि इस ग्लोबल आई ऑइटेज ने कई देशों की कई कंपनियों के काम पर प्रभाव डाला है. इस समस्या ने हमारी कंपनी के काम पर भी असर डाला है.
मारुति सुजुकी तरफ से आगे बताया गया कि इस समस्या के समाधान के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और प्रोडक्शन/डिस्पैच के काम को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.
कार निर्माता कंपनी ने इसी बात में आगे जोड़ते हुए जानकारी दी कि अब कंपनी अपने काम को वापस शुरू करने में सक्षम है. साथ ही ये भी बताया कि इस घटना से किसी मैटेरियल की परफॉर्मेंस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज
देश ही नहीं विदेश में माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज की वजह से कई कंपनियों के काम रुक गए. देश-विदेश की एयरलाइन्स से लेकर कई बैंकों तक की सेवाएं ठप पड़ गईं. इस आईटी आउटेज से हो रही परेशानी को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया.
क्या थी बड़ी वजह
माइक्रोसॉफ्ट की साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउट स्ट्राइक ने 18 जुलाई की रात अपना सिस्टम अपडेट किया था. इस अपडेट के बाद से ही माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी तमाम कंपनियों की सर्विस में परेशानी आनी शुरू हो गई. इसके लेकर कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने भी जानकारी सेयर की और बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए हम क्राउड स्ट्राइक को टेक्नीकल सपोर्ट दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI