Maruti Suzuki XL6 vs Kia Carens: देश में 6 और 7 सीटर कारों की डिमांड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी एक्सएल 6 और किआ कैरेंस काफी लोकप्रिय मॉडल्स हैं. यदि आप भी इनमें से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं. 


वेरिएंट्स


मारुति एक्सएल 6, जीटा, अल्फा और अल्फा+ जैसे तीन ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसमें छह मोनोटोन और तीन डुअल-टोन कलर्स मौजूद हैं. जिसमें नेक्सा ब्लू, ओपुलेंट रेड, ब्रेव खाकी, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ ऑपुलेंट रेड, मिडनाइट ब्लैक के साथ ब्रेव खाकी रूफ और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर के कॉम्बिनेशन में मौजूद है. 


किआ कैरेंस प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे पांच ट्रिम्स में मौजूद है. इसमें छह और सात-सीटर दोनों लेआउट उपलब्ध है. 7 सीटर केवल टॉप-स्पेक लग्जरी प्लस ट्रिम में उपलब्ध है.


 



Maruti Suzuki XL6


इंजन कंपेरिजन


मारुति सुजुकी एक्सएल 6 में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS की पॉवर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसी इंजन के साथ सीएनजी का भी विकल्प मौजूद हैं, जहां 87.83PS और 121.5Nm का आउटपुट मिलता है. सीएनजी के साथ इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. 


किआ कैरेंस में सेल्टोस के समान 115 PS और 144 Nm के आउटपुट वाले 1.5-लीटर पेट्रोल, 140 PS और 242 Nm वाले 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल का विकल्प मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक), और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है.


 



Kia Carens


फीचर्स कंपेरिजन


मारुति एक्सएल 6 में एक 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 16 इंच के मशीन-फिनिश एलॉय व्हील, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल-होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट फीचर्स मिलते हैं.  


Carens के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकंड रो सीट्स, 64 कलर में एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ के साथ छह एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है. 


प्राइस कंपेरिजन


मारुति एक्सएल 6 एमपीवी की एक्स शोरूम कीमत 11.41 लाख रुपये से 14.51 लाख रुपये के बीच है.


किआ कैरेंस की एक्स शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.45 लाख रुपये तक जाती है.


यह भी पढ़ें :- Top Selling Car: ये हैं भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 एसयूवी और हैचबैक कारें, देखिए पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI