Maruti Suzuki Launches a CNG variant : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 12 सितंबर, 2024 में अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नई स्विफ्ट S-CNG की माइलेज 32.85 km/kg है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक बनाती है.


स्विफ्ट की इस नई कार का डिजाइन बोल्ड और स्पोर्टी लुक के साथ आया है. नए मॉडल में Z-सीरीज ड्यूल VVT इंजन है, जो कम CO2 एमीशन के साथ 101.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे शहरों में ड्राइविंग बेहतर होती है. इस नई स्विफ्ट S-CNG को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है - V, V(O) और Z. इन सभी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.




आइकॉनिक स्टाइल के साथ आई CNG कार


मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस मौके पर कहा कि ‘स्विफ्ट हमेशा से दमदार प्रदर्शन और आइकॉनिक स्टाइल के लिए जानी जाती है. नई एपिक स्विफ्ट S-CNG के लॉन्च के साथ, इसके शानदार इतिहास को और आगे बढ़ाया जा रहा है. इस नई कार में बेहतरीन माइलेज और शानदार ड्राइविंग अनुभव का अद्भुत तालमेल है, जो ग्राहकों के बीच इसे काफी बेहतर बनाता है’.


मारुति सुजुकी की CNG की तकनीक


पार्थो बनर्जी ने आगे बताया कि ‘मारुति सुजुकी ने 2010 में भारत में CNG वाहन बनाने की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक 20 लाख से ज्यादा S-CNG वाहन बेचे गए हैं, जिससे 20 लाख टन CO2 एमीशन की कमी हुई है. इनके S-CNG तकनीक ने ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस को और ज्यादा सुलभ बनाया है. पिछले साल इनके CNG वाहनों की बिक्री 46.8% से बढ़ गई थी.


स्विफ्ट के नए फीचर्स


नई स्विफ्ट S-CNG में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर, स्प्लिट रियर सीट्स, 7-इंच का स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और सुजुकी कनेक्ट जैसे नए फीचर्स भी शामिल हैं.


Swift CNG की कीमत


स्विफ्ट सीएनजी तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आई है. इसके VXI वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,19,500 रुपये है. वहीं इसके मिड-वेरिएंट VXI(O) वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 8,46,500 रुपये है. मारुति स्विफ्ट CNG के टॉप-वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 9,19,500 रुपये है.


ये भी पढ़े : 


Cars Under Five Lakh: अब केवल पांच लाख रुपये में मिलेगी टाटा की ये कार, 65 हजार रुपये का डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI