6 Airbag Cars: बेस मॉडल में ही चाहिए 6 एयरबैग? देख लीजिए टाटा से लेकर मारुति की कारों की लिस्ट
Cars With 6 Airbags In India: आज के समय में गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स लोगों की सबसे बड़ी डिमांड बन गई है. ऑटोमेकर्स भी इस बात का ध्यान रखते हुए बेस मॉडल में ही 6 एयरबैग दे रहे हैं.
Cars With 6 Airbags: लोग कार खरीदने के पहले उस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं. वहीं कई कार निर्माता कंपनियां ऐसी हैं जो बेस मॉडल में ही बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देती हैं. मारुति से लेकर टाटा और महिंद्रा से लेकर स्कोडा तक, ये सभी ऑटोमेकर्स अपनी गाड़ियों के बेस मॉडल में भी सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स देते हैं. इनमें से ज्यादातर गाड़ियों को बेहतर सेफ्टी फीचर्स के चलते सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग हासिल है.
मारुति डिजायर और स्विफ्ट
मारुति डिजायर के न्यू जनरेशन मॉडल को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. मारुति की इस कार में पहले केवल फ्रंट में 2 एयरबैग्स ही दिए हुए थे. लेकिन अब ये कार 6 एयरबैग्स के सेफ्टी फीचर्स के साथ आई है. इसके साथ ही कार में 360-डिग्री कैमरा भी लगा है. मारुति डिजायर को भारत NCAP की तरफ से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. वहीं नई मारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल में भी 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.
Tata के बेस मॉडल में 6 एयरबैग्स
भारत में टाटा की कारें सेफ्टी की गारंटी मानी जाती हैं. टाटा नेक्सन ऑटोमेकर्स की पहली कार थी, जिसे ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई थी. इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. टाटा की कई कारों को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिल चुके हैं. वहीं हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व भी इस लिस्ट में शामिल है. लॉन्चिंग के दो महीने बाद इस कार को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई. इस कार के भी सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए गए हैं.
Mahindra की गाड़ियों के सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा XUV 3XO भी एक ऐसी कार है, जिसके बेस मॉडल में भी 6 एयरबैग दिए गए हैं. इस कार को भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल हो गई है. इसके साथ ही महिंद्रा थार रॉक्स और XUV400 को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिले हैं. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें
Maruti Grand Vitara खरीदने के लिए भरनी होंगी कितनी EMI? करना होगा इतना डाउन पेमेंट