दिल्ली से नोएडा..नोएडा से जयपुर, हर शहर में बदल जाती है Maruti की इस कार की कीमत
Maruti Swift Price In Indian Cities: देश के अलग-अलग शहरों में गाड़ियों की कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिल जाता है. वहीं जयपुर में मारुति की एक कार की कीमत नोएडा की तुलना में ज्यादा है.
Maruti Swift Price: गाड़ियों की कीमत में एक शहर से दूसरे शहर में जाने पर ही बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. देश के कुछ राज्यों में गाड़ी की कीमत कम तो किसी राज्य में ज्यादा है. मारुति स्विफ्ट के LXi वेरिएंट की कीमत जहां देश की राजधानी दिल्ली में 7.31 लाख रुपये है. वहीं उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में ये मॉडल 7.36 लाख रुपये में मिलता है. जयपुर की बात करें तो यहां इस कार की कीमत दिल्ली की तुलना में करीब 40 हजार रुपये ज्यादा है. यहां स्विफ्ट का ये एंट्री-लेवल मॉडल 7.80 लाख रुपये में मिलता है.
नई मारुति स्विफ्ट की मुंबई में कीमत 7.59 लाख रुपये से शुरू है. वहीं चेन्नई में इस कार की कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है. इस वेरिएंट की अहमदाबाद में कीमत 7.31 लाख रुपये है. नागपुर में मारुति की ये कार 7.58 लाख रुपये में मिलती है.
गाड़ियों की कीमत में क्यों है अंतर?
गाड़ियों की कीमत में अंतर वाहनों पर लगने वाले टैक्स के कारण होता है. किसी भी वाहन पर केंद्र सरकार की तरफ से लगने वाला टैक्स तो समान रहता है, लेकिन जो टैक्स राज्य सरकारें लगाती हैं, उनकी वजह से गाड़ियों की कीमत में अंतर आ जाता है. ये टैक्स गाड़ियों में लगे मिलने वाले इंजन की क्षमता और कीमत पर निर्भर करता है.
मारुति स्विफ्ट की पावर
मारुति सुजुकी की इस पॉपुलर कार में 1197 cc का Z12E पेट्रोल इंजन लगा है. गाड़ी में लगे इस इंजन से 5,700 rpm पर 60 kW की पावर मिलती है और 4,300 rpm पर 111.7 Nm का टॉर्क मिलता है. मारुति स्विफ्ट पेट्रोल इंजन के साथ 24.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. वहीं CNG मॉडल के साथ ये गाड़ी 32.85 km/kg की माइलेज देती है.
Maruti Swift के फीचर्स
मारुति स्विफ्ट 9 कलर वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. स्विफ्ट के न्यू जनरेशन मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके साथ ही हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्रम (ESP), रिवर्स पार्किंग कैमरा और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें
CNG गाड़ियां चलाते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स, जयपुर-अजमेर हादसे में हुआ ब्लास्ट दे गया सबक