Maruti Swift Sales Report: जनवरी में मारुति स्विफ्ट की बिक्री में जबरदस्त गिरावट, सिर्फ इतने यूनिट्स की हुई सेल
जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति ऑल्टो पहले स्थान पर रही, जिसकी कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति वैगन आर की 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
![Maruti Swift Sales Report: जनवरी में मारुति स्विफ्ट की बिक्री में जबरदस्त गिरावट, सिर्फ इतने यूनिट्स की हुई सेल Maruti Swift Sales Report Maruti Suzuki Swift sales down in January 2023 Maruti Swift Sales Report: जनवरी में मारुति स्विफ्ट की बिक्री में जबरदस्त गिरावट, सिर्फ इतने यूनिट्स की हुई सेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/19f621657b612dda120dfd7390b08d0b1676955677010456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Suzuki Swift Sales Figures: भारत में हर महीने मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है. पिछले महीने कंपनी ने सबसे अधिक बिकने वाले 10 में से 7 मॉडल्स की बिक्री की है. जनवरी महीने में देश सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की ऑल्टो की बिक्री हुई है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से देश में हैचबैक कारों की कीमत में कमी देखने को मिली है. हालांकि मारुति की एक कार ऐसी है, जिसकी लोकप्रियता काफी अधिक समय से बनी हुई, लेकिन पिछले महीने इस कार की बिक्री में काफी गिरावट देखने को मिली है. ये कार है मारुति सुजुकी स्विफ्ट. आज हम आपको इसी कार के बारे में बताने वाले हैं.
जनवरी में कम हुई बिक्री
2023 के पहले महीने में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली कारों में तीसरे स्थान पर रही, जब इस कार की कुल 16,440 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं इसके पिछले वर्ष इसी माह के दौरान इस कार की कुल 19,108 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानि इस कार की बिक्री में 14% की सालाना गिरावट आई है. लेकिन फिर भी यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष 10 कारों में मौजूद है.
कितनी है कीमत?
मारुति स्विफ्ट की भारत में चार ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये के बीच है. इस कार में एक 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है.
इन कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति ऑल्टो पहले स्थान पर रही, जिसकी कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति वैगन आर की 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई है. तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 16,440 यूनिट्स की बिक्री हुई है. चौथे स्थान पर मारुति सुजुकी बलेनो की 16,357 यूनिट्स, पांचवें स्थान पर Tata Nexon की 15,567 यूनिट्स, छठवें स्थान पर हुंडई क्रेटा की 15,037 यूनिट्स, सातवें स्थान पर मारुति ब्रेजा की 14,359 यूनिट्स, आठवें स्थान पर टाटा पंच की 12,006 यूनिट्स, 9 वें स्थान पर मारुति इको की 11,709 यूनिट्स और दसवें स्थान पर मारुति डिजायर की 11,317 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और महिंद्रा एक्सयूवी 300 का कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)