नए साल पर अगर आप एक शानदार कार खरीदना चाहते हैं या आप अपनी पुरानी कार को रिप्लेस करना चाहते हैं. तो साल 2021 में आपके लिए कई अच्छी कार लॉन्च होने वाली हैं. आप लो बजट सेगमेंट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ कार को खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं इनमें से कई कार के मॉडल माइक्रो एसयूवी कार वाले हैं ऐसे में आप सिर्फ 5 लाख तक के बजट में इन कार को घर ला सकते हैं.


Hyundai AX


इंडिया में कार के बढ़ते मार्केट को देखते हुए कोरियन कंपनी हुंडई भी छोटी कारों के सेगमेंट में पीछे नहीं रहना चाहती. हुंडई अगले साल एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर सकती है जिसका नाम है AX. ये कार सेंट्रो के प्लेटफॉर्म पर बेस हो सकती है. इस कार का कॉम्पटिशन टाटा की HBX और निसान की Magnite से होगा. इस कार की कीमत 4 से 6 लाख के बीच हो सकती है.


Renault Kiger


फ्रांस की कार कंपनी रेनो भी इंडिया में छोटी कारों के सेगमेंट में अपना ब्रांड बनाना चाहती है. रेनो की ट्राइबर सबसे कम रेंज की 7 सीटर कारों में अपनी पहचान बना चुकी है. सस्ती कारों के सेगमेंट अब रेनो नई कार Kiger लॉन्च करने वाली है. 2021 में लॉन्च होने वाली Kiger सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी. इस कार को कम लागत वाली रेनो-निसान अलायंस के CMF-A मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. ये कार हुंडई Venue किआ Sonet और टाटा Nexon को टक्कर देगी. कार की कीमत 6 लाख से शुरु होगी


Maruti Suzuki Alto (न्यू जेनेरेशन)


इंडिया की सबसे टॉप कार कंपनी मारुति सुज़ुकी छोटी कारों में सेगमेंट में सबसे आगे है और ये अपनी पकड़ बनाये रखने के लिये जल्द ही अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो का न्यू जेनेरेशन मार्केट में लाने वाली है. कम बजट की कारों में ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकती है और 2021 में मारुति सुज़ुकी ऑल्टो कार का नया मॉडल लेकर आयेगी. ऑल्टो को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा सकता है. नए मॉडल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन जैसे फीचर हो सकते हैं. कार की कीमत 3.50 लाख से 5 लाख के बीच हो सकती है


Tata HBX


देश की टॉप कार कंपनी में शामिल टाटा भी अगले साल एक और छोटी कार लॉन्च करने वाली है. टाटा की इस कार का नाम टाटा HBX है और ये एक माइक्रो एसयूवी कार होगी. टाटा की कारों पर ग्राहको का भरोसा है और इस कार को कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में भी शोकेस कर चुकी है. इस एंट्री-लेवल माइक्रो एसयूवी को 2021 में लॉन्च किया जायेगा और ये कार ALFA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस होगी. कार की कीमत 4 से 6 लाख के बीच होगी.


Nissan Magnite


छोटी कारों में जापान की कंपनी निसान भी जल्द अपनी एक कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है Magnite. ये कार भी छोटी एसयूवी यानी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी. ये कार रेनो ट्राइबर और Kiger के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. निसान Magnite की कीमत 5.25 लाख से शुरु होगी और इसकी कीमत की वजह से ये अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो सकती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI