Maruti Suzuki Wagon R CNG EMI Calculator: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर की देश में बहुत अधिक डिमांड है. इस कार को लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं. यह कार अपने लॉन्च के बहुत सालों बाद भी काफी अधिक पसंद की जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण इसका जबरदस्त माइलेज है. इसके सीएनजी मॉडल में पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले बहुत अधिक माइलेज मिलती है. इस कार में एक फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ एक 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी पर 58 bhp की पॉवर और 78 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें सीएनजी के साथ 34 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है. अब लेकिन आपके पास यदि इस कार को खरीदने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है तो आप इसे मात्र 80,000 रुपये के डाउनपेमेंट पर ला सकते हैं. चलिए जानते हैं इस कार की फाइनेंस और ईएमआई की डिटेल्स.
वेरिएंट्स और प्राइस
मारुति सुजुकी वैगनआर की भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम्स में बिक्री की जाती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.42 लाख रुपये है. इसके LXi और VXi ट्रिम्स में सीएनजी का विकल्प मिलता है. इसके LXi CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये है. ऐसे में अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 80 हजार रुपये डाउनपेमेंट करना होगा. तो चलिए आज हम आपको इस कार के लोन और EMI से जुड़ी पूरी डिटेल्स देने वाले हैं.
मारुति वैगन आर ऑन ईएमआई
यदि आप मारुति वैगन आर के LXi CNG वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत करीब 7.26 लाख रुपये पड़ेगी. अब यदि आप इसे लोन पर ख़रीदना चाहते हैं तो आप अपने बजट के अनुसार डाउन पेमेंट की राशि चुन सकते हैं और इसके बाद आपको बचे हुए अमाउंट पर लोन लेना होगा, जिसके लिए आप 1 से 7 साल तक अपने अनुसार समय चुन सकते हैं.
उदाहरण से समझें
यदि आप गाड़ी के कुल दाम का 20% यानि 80 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं और 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 9 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 13,425 रुपये ईएमआई के तौर पर चुकाना होगा. इस तरह आपको इस कार के लिए 1.58 लाख रुपये अधिक खर्च करना पड़ेगा.
किससे होता मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो से होता है, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई ने शुरू किया एक्सटर का प्रोडक्शन, 10 जुलाई को होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI