Maruti Wagon R Vs Maruti Celerio: देश में मारूति सुजुकी कई कारें बेचती है. लेकिन कंपनी की दो हैचबैक कारें वैगन आर (Wagon R) और सेलेरियो (Celerio) बहुत ही लोकप्रिय कारें हैं, और इन दोनों की ही बहुत अधिक बिक्री होती है. Wagon R तो कई बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी है. ऐसे में काफी सारे लोग यह नहीं तय कर पाते हैं कि उन्हें इन दोनों में से कौन सी कार खरीदनी चाहिए. इसलिए आज हम आपको इन दोनों कारों की कीमत, इंजन और माइलेज का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं, जिससे आपको कार चुनने के में आसानी होगी. 


कीमत


देश में वैगनआर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.47 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपये है. वहीं सेलेरियो भारतीय बाजार में 5.25 लाख रुपये के शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपये है. ये दोनों ही कारें पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही विकल्प में उपलब्ध हैं. 


इंजन


मारुति सुजुकी वैगनआर में एक दो 1.0 L पेट्रोल और एक 1.2-L पेट्रोल इंजन के दो विकल्प मिलते हैं. इसके 1.0 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का भी विकल्प चुना जा सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं, मारुति सुजुकी सेलेरियो में एक 998cc, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66 PS की अधिकतम पावर और 89 Nm मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इस इंजन में सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. 


माइलेज


माइलेज की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर 1 लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जबकि सीएनजी पर इस कार का माइलेज 34 किमी./ किग्रा तक का है. वहीं, मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल पर 26 kmpl तक का माइलेज देती है, जबकि इसका सीएनजी पर माइलेज 35 km/kg है.


यह भी पढ़ें :-


Bharat Series Number Plate: वाहनों के लिए मिलने लगी है BH सीरीज की नंबर प्लेट, जानें क्या है इसकी खासियत


Grand Vitara Vs Taigun: इन 5 फीचर्स के मामले में मारुती ग्रैंड विटारा को पछाड़ती है फॉक्सवैगन ताइगुन, पढ़े डिटेल में


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI