Maruti WagonR का इलेक्ट्रिक मॉडल भारत में जल्द दे सकता है दस्तक, जानें कितनी देगी रेंज
Maruti WagonR का इलेक्ट्रिक वर्जन सिंगल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. ये कार साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है.
भारत में आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का होगा, ऐसे में कार कंपनियां इस सेगमेंट में डाव लगा रही हैं. मारुति सुजुकी भी अब इलेक्ट्रिक कारों की रेस में शामिल होने जा रही है. खबर यह है कि कंपनी अपनी पॉपुलर कार वैगन-आर (Wagon-R) का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है.
साल के अंत में हो सकती है लॉन्च
WagonR के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी हाल ही में स्पॉट किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसके लॉन्च करने की तैयारी में है. हांलाकि मौजूदा लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉन्चिंग में कुछ देरी हो सकती है. लेकिन मीडिया लेकिन सोर्स की मानें तो कंपनी WagonR के इलेक्ट्रिक मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है.
इतनी हो सकती है कीमत
इस कार में कई एडवांस्ड फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है. कुछ अन्य रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि WagonR इलेक्ट्रिक की कीमत करीब नौ लाख रुपये से शुरू हो सकती है. खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. यह कार फास्ट चार्जिंग के अलावा नॉर्मल चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. नॉर्मल चार्जिंग में इस कार को फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे तक का समय लग सकता है.
इनसे होगा मुकाबला
रिपोर्ट्स के मुताबिक फास्ट चार्जिंग मोड पर WagonR इलेक्ट्रिक महज एक घंटे में ही 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. कंपनी ने इस कार को भारत को हर कंडिशन में टेस्ट किया है. WagonR इलेक्ट्रिक का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कार कंपनियों से होगा, जिनकी कुछ इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल बाजार में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें
15 लाख में खरीदें टॉप ऑटोमेटिक SUV कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ ये हैं बेस्ट ऑप्शन
कम बजट के साथ ये हैं प्रीमियम हैचबैक कार, जानिए फीचर्स और कीमत