25 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही ये गाड़ी, आज भी देश की मोस्ट पॉपुलर कार में शामिल
Maruti WagonR Sales Report 2024: मारुति वैगनआर सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. सालों से ये कार अपनी कम कीमत और बेहतर माइलेज की वजह से लोगों की फेवरेट कारों की लिस्ट में शामिल है.
Maruti WagonR Launched In 1999: मारुति वैगनआर सालों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. ये कार 25 साल पहले भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी. तब से अब तक भी इस गाड़ी की डिमांड मार्केट में कम नहीं हुई है. मारुति ने अपनी इस कार को साल 1999 में इंडियन मार्केट में उतारा था. पिछले साल 2024 में ये कार मोस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आई है.
देश की मोस्ट सेलिंग कार
देश की मोस्ट सेलिंग कार का तमगा इस बार टाटा मोटर्स के नाम हुआ. 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब टाटा मोटर्स की कार इस लिस्ट में टॉप पर आई. टाटा पंच साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है. इस गाड़ी की पिछले साल 2.02 लाख यूनिट्स की सेल हुई. वहीं मारुति वैगनआर 25 साल बाद भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर की कार बनी. मारुति की इस गाड़ी की साल 2024 में 1.90 लाख यूनिट्स की सेल हुई है.
Value For Money कार
मारुति वैगनआर की पॉपुलेरिटी की वजह इस गाड़ी की कीमत है. आम जनता के बजट में ये कार आती है. वहीं इस मॉडल को वैल्यू फॉर मनी कार भी कहा जा सकता है, क्योंकि इस कीमत में मारुति अपनी इस गाड़ी में बेहतर माइलेज देने का दावा करती है. मारुति वैगनआर की कीमत और माइलेज, ये दोनों ही चीजें लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए काफी हैं. मारुति वैगनआर की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 5,54,500 रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7,20,500 रुपये तक जाती है.
Maruti WagonR की पावर
मारुति वैगनआर 9 कलर वेरिएंट में मार्केट में शामिल है. इस गाड़ी में K12N 4-सिलेंडर इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये कार 6,000 rpm पर 66 kW की पावर देती है और 4,400 rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस गाड़ी में सेमी ऑटोमेटिक (AGS) ट्रांसमिशन लगा मिलता है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.35 kmpl और AGS ट्रांसमिशन के साथ 25.19 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है. वहीं सीएनजी में भी ये कार शामिल है. मारुति वैगनआर 1-लीटर सीएनजी वैगनआर के साथ 33.47 km/kg की माइलेज देती है.
यह भी पढ़ें