Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही फ्रोंक्स एसयूवी के साथ अपने लाइनअप में विस्तार करने वाली है. साथ ही कंपनी अगले महीने जिम्नी 5 डोर एसयूवी को भी लॉन्च करेगी. नई फ्रोंक्स टाटा पंच और निसान मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देगी.
मिलेगा बेहतरीन डिजाइन
मारुति फ्रोंक्स कंपनी की बलेनो बेस्ड एक कूप एसयूवी है, जिसे हार्टेक्ट मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स बलेनो से मिलते जुलते हैं. जबकि इसका स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और अपराइट नोज ग्रिल ग्रैंड विटारा के समान है. इसमें फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर्स में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स और टेलगेट की ओर चलने वाले रूफलाइन देखने को मिलेंगे.
डाइमेंशन
इस कूप एसयूवी की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1550 mm और ऊंचाई 1765 है. इसे 9 कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा, जिसमें नेक्सा ब्लू, अर्थन ब्राउन, आर्कटिक व्हाइट, ओपुलेंट रेड, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडर ग्रे, ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन और ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड जैसे कलर शामिल हैं.
फीचर्स
मारुति फ्रोंक्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और गो, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, ड्यूल-टोन इंटीरियर, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, USB चार्जिंग पोर्ट, हेड-अप डिस्प्ले, हिल होल्ड असिस्ट, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, पावर्ड विंडो, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट फीचर्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट्स, सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट, 60:40 रियर सीट स्प्लिट, डुअल एयरबैग सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.
पावरट्रेन
मारुति फ्रोंक्स में एक नया 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट पेट्रोल और एक 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. जो क्रमशः 100bhp/147.6Nm और 90bhp/113Nm का आउटपुट जेनरेट कर सकता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
टाटा पंच से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला टाटा पंच से होगा, जिसकी सेगमेंट में बहुत अधिक डिमांड है. इसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 86bhp की पॉवर जेनरेट करता है. यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है.
यह भी पढ़ें :- इस समय कारों में सबसे पॉपुलर हैं ये फीचर्स, आपको कौन सा है पसंद?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI