(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki Baleno RS Recall: रिकॉल होंगे मारुति बलेनो के 7,213 यूनिट्स, वजह है खास!
Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी इससे पहले भी इसी साल जनवरी में 17,000 गाड़ियों को रिकॉल कर चुकी है. जिन्हें 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया था.
Maruti Suzuki Car Recall: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो आरएस के 7,213 यूनिट्स को रिकॉल करने की घोषणा की है. कंपनी कार के उन मॉडलों को रिकॉल करेगी जिनका उत्पादन 27 अक्टूबर 2016 से 1 नवंबर 2019 के बीच का होगा.
वैक्यूम पंप में गड़बड़ी की संभावना
मारुति सुजुकी की अपनी बलेनो आरएस को रिकॉल के लिए बुलाने की वजह, इसके वैक्यूम पंप में गड़बड़ी की संभावना लेकर किया है. वैक्यूम पंप का काम गाड़ी में ब्रेक लगाते समय मदद करना होता है. हालांकि इसकी संभावना कम है, लेकिन जिन गाड़ियों में ये परेशानी देखने को मिल सकती है, उनमें ब्रेक लगाने के लिए सामान्य से अधिक दबाव देने की जरुरत पड़ेगी.
रिकॉल में नहीं देना होगा चार्ज
कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को आश्वासन दिया गया है, कि जिन गाड़ियों में इस तरह की गड़बड़ी पायी जाएगी. उन्हें कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर बिना किसी चार्ज के रिप्लेस किया जायेगा. वाहन मालिक से इसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जायेगा.
हाल ही में और गाड़ियां रिकॉल कर चुकी है मारुति
मारुति सुजुकी इससे पहले भी इसी साल जनवरी में 17,000 गाड़ियों को रिकॉल कर चुकी है. जिन्हें 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच बनाया गया था. इस रिकॉल की वजह इन गाड़ियों के खराब एयरबैग का लगा दिया जाना था, रिकॉल की जाने वाली गाड़ियों की लिस्ट में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, इको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा गाड़ियां शामिल थीं.
क्यों रिकॉल की जाती हैं गाड़ियां?
कोई भी ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी गाड़ी को तब रिकॉल करती है, जब इसमें किसी तरह की गड़बड़ी पायी जाती है. हालांकि ये गड़बड़ी 1-2 गाड़ियों में न होकर कई गाड़ियों में देखने को मिलती है. तब कंपनी इसकी जांच कर, ऐसी गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी करती है और इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कंपनी ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं वसूलती.