First Maserati MC20 Coupe Deliver in India: इटालियन लग्जरी सुपर कार निर्माता ने भारत में पहली एमसी20 सुपर कार की डिलीवरी कर दी है, जोकि मुंबई में की गयी है. यहां दिलचस्प बात ये है कि, MC20 जिसका मतलब मासेराती कोर्स 2020 है, के इंजन को डेवेलप कर वापसी करने में 20 साल का वक्त लगा. इसमें प्रयोग किये गए वी6 इंजन को मासेराती की एक टीम ने तैयार किया है. 


मासेराती एमसी20 कीमत और इंजन 


मिड इंजन माउंटेड वाली इस कार को मार्च में 3.69 करोड़ की कीमत पर लॉन्च किया गया था. जिसमें पावर के लिए 3.0l ट्विन टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन मौजूद है, जो इसे 630hp की पावर और 730Nm का पीक-टॉर्क देता है. इस इंजन को 8 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार को 2004 से एमसी12 को सफलता दिलाने वाला माना जाता है. 


मासेराती एमसी20 टॉप-स्पीड


ये कार 0-100 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सिर्फ 2.9 सेकंड का समय लेती है. वहीं अगर इसकी टॉप-स्पीड की बात करें तो, ये कार 325 कमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस कार में कार्बन फाइबर और हल्के वजन वाले मेटेरियल का ज्यादा प्रयोग कर, इसके वजन को 1.5 टन तक ही सीमित रखने की कोशिश की गयी है. 


इस स्पोर्ट्स कार में 5 ड्राइविंग मोड्स GT, WET, SPORT, CORSA, और ESC OFF उपलब्ध हैं. जिसका उपयोग आसानी से इसके कार्बन फाइबर कवर्ड सेंट्रल कंसोल में दिए गए ड्राइव मूड सिलेक्टर का प्रयोग कर किया जा सकता है. मासेराती एमसी20 के केबिन में फीचर्स के तौर पर इसमें 10 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, 10 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मौजूद है. 


इनसे होगा मुकाबला 


मासेराती की इस फ्लैगशिप कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में पोर्शे 911 टर्बो एस और फेरारी 290 जीटीबी जैसी शानदार स्पोर्ट्स कार शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें :- कुल 16 वेरिएंट्स में मौजूद है टाटा की ये फीचर लोडेड कार, 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI