मासेराती की GranTurismo का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. इस स्पोर्ट कार को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, जोकि मोडेना और ट्रोफियो हैं. इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की स्पीड 350 kmph से ज्यादा बताई गई है. गाड़ी में दो दरवाजे हैं, जिसमें 2+2 सीटिंग अरेंजमेंट दिया गया है.
इसके मोडेना वेरिएंट की कीमत 2.72 करोड़ रुपये के आस पास है और ट्रोफियो वेरिएंट की कीमत 2.90 करोड़ रुपये रखी गई है. इस गाड़ी के दोनों वेरिएंट्स में 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. दोनों वेरिएंट्स में इंजन को अलग-अलग तरीके से ट्यून किया गया है, जिससे पावर आउटपुट में अंतर देखने को मिलता है.
Maserati GranTurismo में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
GranTurismo में दो दरवाजों के साथ-साथ कुल चार सीटें दी गई हैं. इसके मोडेना वेरिएंट में 490hp की पावर और 600Nm का टॉर्क देने वाला V6 इंजन लगाया गया है. कंपनी का कहना है कि यह कार सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 km/hr की रफ्तार पकड़ सकती है. मासेराती की ये नई कार एक लग्जरी GT है. कंपनी ने इस कार को स्लीक लुक के साथ स्टाइल किया है. ये कार कूप मॉडल के साथ नई जेनरेशन मॉडल में आई है.
Trofeo वेरिएंट का इंजन 550hp की पावर और 650Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पावर आउटपुट मोडेना वेरिएंट से थोड़ा ज्यादा है, और इसकी टॉप स्पीड 320km/hr है. इस गाड़ी के दोनों ही वेरिएंट्स में आगे 20 इंच और पीछे 21 इंच के व्हील्स दिए गए हैं.
Modena वेरिएंट में 12.2 इंच का डिजिटल डायल डिस्प्ले स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया गया है. इसके अलावा, इसमें सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लॉक, ऑप्शनल हेड-अप-डिस्प्ले और टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स भी मिलते है. कार के केबिन को सजाने के लिए इसमें कई अलग-अलग फाइबर एलिमेंट्स हैं. ट्रोफियो वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है, और इसका बंपर मोडेना वेरिएंट की तुलना में ज्यादा एग्रेसिव है.
यह भी पढ़ें:-
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI