Maserati Grecale Review: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Maserati ने हाल ही में अपनी एसयूवी ग्रेकेल को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी सीधी टक्कर पोर्श मैकन से है. मासेराटी ग्रेकेल एक नई लग्जरी एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा रखी गई है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये बेस्ट लुकिंग एसयूवी में से एक है. इस कार में आपको एक बड़ा बोनेट और ट्राईडेंट लोगो के साथ ग्रिल मिलती है. 


मासेराटी ग्रेकेल को तीन वेरिएंट्स में भारत में लाया गया है. इसमें GT वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये है. वहीं एक और वेरिएंट Modena है, इस वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार का तीसरा और टॉप-एंड वेरिएंट Trofeo है, जिसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये है. वहीं मासेराती ग्रेकेल की राइवल पोर्श मैकन की एक्स-शोरूम प्राइस 96.05 लाख रुपये से शुरू होकर 1.53 करोड़ रुपये तक जाती है.




Maserati Grecale में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स 


मासेराटी की इस एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स को लगाया गया है और ग्रिल पर क्रोम हाईलाइट्स की गई हैं. इस कार में मैटेलिक पेंट का ऑप्शन दिया गया है. कार में लेदर सीट कवर है, जिसमें 14 तरीके से एडस्ट होने वाली स्पोर्ट्स सीट्स और तीन अलग-अलग जोन के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही टॉप मॉडल ट्रॉफियो में 21 इंच के पहिये, लाल ब्रेक कैलिपर और अंदर-बाहर कार्बन फाइबर के तत्व शामिल है, जो इसे और ज्यादा आक्रामक लुक देते हैं. 




इसके अलावा मोडेना वेरिएंट में जीटी जैसा ही इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसे 330 hp देने के लिए ट्यून किया गया है. इससे यह सिर्फ 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसके टॉप स्पेक ट्रोफियो वेरिएंट में शक्तिशाली 530hp, 3.0 लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो केवल 3.8 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 285kph तक पहुंच जाती है.




इस वर्जन में मानक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल शामिल है. मासेराटी की ये एसयूवी परफॉर्मेंस पर तो खरा उतरती है लेकिन कीमत थोड़ी ज्यादा है. इसका लुक, फीचर्स, क्वालिटी और स्पेस लग्जरी कार ड्राइव करने वाले शख्स को बेहद पसंद आने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें:-


मेट्रो के किराये से भी सस्ता है इस कार में सफर करना! ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है ये EV


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI