Porsche Macan Rival Maserati Grecale: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मासेराती ने एसयूवी ग्रेकेल को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये कार पोर्श मैकन को सीधी टक्कर देगी है. वहीं ग्रेकेल की कीमत मैकन से काफी ज्यादा है. एक तरफ जहां मासेराती ग्रेकेल के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 2.05 करोड़ रुपये है. वहीं पोर्श मैकन के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये तक जाती है.


तीन वेरिएंट में आई Maserati Grecale


मासेराती ग्रेकेल के तीन वेरिएंट्स को भारत लाया गया है. इसमें GT वेरिएंट शामिल है, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये है. वहीं एक और वेरिएंट Modena है, इस वेरिएंट की कीमत 1.53 करोड़ रुपये है. इस लग्जरी कार का तीसरा और टॉप-एंड वेरिएंट Trofeo है, जिसकी कीमत 2.05 करोड़ रुपये है. वहीं मासेराती ग्रेकेल की राइवल पोर्श मैकन की एक्स-शोरूम प्राइस 96.05 लाख रुपये से शुरू होकर 1.53 करोड़ रुपये तक जाती है.


Maserati Grecale का पावरट्रेन


ग्रेकेल के GT वेरिएंट में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे एक माइल्ड हाईब्रिड इंजन बनाया गया है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ड्राइविंग ऑल फोर व्हील्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार केवल 5.6 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं ये कार मैक्सिमम 240 kmph की स्पीड तक जा सकती है.


लग्जरी कार के फीचर्स


मासेराती ग्रेकेल में 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस कार में एलईडी हेडलाइट्स को लगाया गया है और ग्रिल पर क्रोम हाईलाइट्स की गई हैं. इस कार में मैटेलिक पेंट का ऑप्शन दिया गया है. इस कार में पावर्ड फ्रंट सीट्स लगी हैं, जिसे 10 तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है. कार में डुअल 12-इंच की स्क्रीन लगी है, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ में दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Ola Electric Bike: भाविश अग्रवाल ने किया ऐलान, अगले साल लॉन्च होगी पहली ओला इलेक्ट्रिक बाइक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI