Maserati Electric Car: फेरारी और लेम्बोर्गिनी के बाद मासेराती सबसे लोकप्रिय कार ब्रांड में से एक है. कंपनी ने हाल ही में शंघाई ऑटो शो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी, ग्रीकेल फोल्गोर को पेश किया. यह कार 550bhp की पॉवर और 820Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. मासेराती की यह आल इलेक्ट्रिक एसयूवी 2024 में लॉन्च होगी, जिसके बाद यह बाजार में बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जगुआर आई पेस और पोर्श की मैकन ईवी को टक्कर देगी. 


पावरट्रेन और रेंज


कंपनी के सभी वाहनों की तरह, ग्रीकेल फोल्गोर को भी पूरी तरह से इटली में डिज़ाइन और तैयार किया जाएगा. ग्रैन ट्यूरिज्मो फोल्गोर के विपरीत, ग्रीकेल फोल्गोर में ट्रिपल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप नहीं मिलेगा. यह डुअल-मोटर सेट-अप के साथ 220 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलेगी. कंपनी के अनुसार ग्रेकाले फोल्गोर मात्र 4.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 16.1 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल  कर सकती है. इसके ट्विन मोटर सेटअप में दोनों एक्सल पर एक 205kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा. 


मिलेगी फास्ट चार्जिंग


कंपनी ने बताया है कि ग्रेकाले फोल्गोर अत्याधुनिक 400V आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसमें 105 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जिससे करीब 500 किमी की रेंज मिलेगी. इसे 150kW के सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन के जरिए 29 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसे 9 मिनट चार्ज करके 100 किमी तक चलाया जा सकता है. इसमें चार ड्राइविंग मोड मिलेंगे, जिसमें की मैक्स रेंज, जीटी, स्पोर्ट और ऑफरोड शामिल होंगे. यह रेंज एयर सस्पेंशन सेटअप के साथ आएगी.


कैसा है डिजाइन


ग्रेकाले फोल्गोर कंपनी के सिग्नेचर एरोडायनामिक डिज़ाइन के साथ आएगी. इसमें एक ट्वीक्ड इनवर्टेड ग्रिल और फ्रंट बम्पर में बड़े एयर नेस्टेड दिए गए हैं. कंपनी ने इसके रियर डिफ्यूज़र को री डिज़ाइन किया है, क्योंकि ईवी में एग्जॉस्ट की जरूरत नहीं होती है. इसमें 19, 20 और 21 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.  इसके बैज और ब्रेक कॉलिपर्स को कॉपर फिनिश पेंट में डिजाइन किया गया है.


इंटीरियर 


ग्रेकाले फोल्गोर के केबिन में एक रिसाइकल्ड मैटेरियल इकोनाइल का उपयोग किया गया है, यह एक रिसाइकल्ड नायलॉन फाइबर है. केबिन में एंबिएंस लाइट्स के साथ कार्बन कॉपर 3डी टच दिया गया है. साथ ही इसमें एक 12.3 इंच का टचस्क्रीन है जिसके नीचे एक डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल कंसोल है, जो कि जेस्चर कंट्रोल से भी लैस है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ एक नेविगेशन सिस्टम और 8.8 इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. 


बीएमडब्ल्यू आईएक्स से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक एसयूवी आईएक्स से होगा, जिसमें प्रति चार्ज 425 km की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 200kmph है.


यह भी पढ़ें :- 27 अप्रैल को आ रही है सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI