Upcoming Maserati Cars: मासेराती जल्द भारत में लॉन्च करेगी ग्रेकेल और ग्रैन टूरिस्मो कार, जानिए लॉन्च और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स
ग्रैन टूरिस्मो को पावर देने के लिए 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है, यह इंजन बेस ट्रिम्स में 485 बीएचपी और 660 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है.
Maserati Grecale and Gran Turismo: मासेराती भारत में बहुत पॉपुलर कार ब्रांड नहीं है, लेकिन फिर भी यह इटालियन कार निर्माता कंपनी देश में कुछ सस्ती लग्जरी कारों की बिक्री करती है. कंपनी जल्द ही भारत में अपने कुछ नए मॉडल्स; ग्रेकेल और ग्रैन टूरिस्मो के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. साथ ही इन कारों की बिक्री जल्द ही शुरू होने वाली है.
मासेराती ग्रेकेल: लॉन्च
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मासेराती का पहला लॉन्च ग्रेकेल एसयूवी होगी, जिसके 2024 की शुरुआत में भारत में आने की उम्मीद है. इसे मार्च 2022 में देश में पेश किया जाएगा. इसके के लिए प्री-बुकिंग 2023 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. ग्लोबल लेवल पर, यह लग्जरी एसयूवी तीन वेरिएंट; जीटी, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध है. इस एसयूवी के सभी तीन ट्रिम्स भारत में पेश किए जाने की संभावना है.
मासेराती ग्रेकेल: कीमत और राइवल्स
भारत में लॉन्च के बाद, ग्रेकेल की एक्स शोरूम कीमत 90 लाख रुपये से 1.20 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है. यानी कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला अन्य लग्जरी सुपर एसयूवी जैसे मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूप (77 लाख रुपये से 1.09 करोड़ रुपये) और पोर्श मैकन (88 लाख रुपये से 1.53 करोड़ रुपये) से होगा. ग्रेकेल का एक ऑल-इलेक्ट्रिक फोल्गोर डेरिवेटिव मॉडल भी उपलब्ध है, जिसके 2025 की पहली तिमाही तक भारत में आने की उम्मीद है.
मासेराती ग्रेकेल: पावरट्रेन
मासेराती ग्रेकेल के साथ दो इंजन का ऑप्शन मिलता है. बेस जीटी और मिड-स्पेक मोडेना ट्रिम्स में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जीटी वेरिएंट में यह इंजन 296 बीएचपी पॉवर जेनरेट करता है, जबकि मोडेना ट्रिम के साथ यह 325 बीएचपी पॉवर प्रोड्यूस करता है. दोनों वेरिएंट में 2000-5000 आरपीएम पर 450 एनएम का समान टॉर्क आउटपुट मिलता है. इन दोनों वेरिएंट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम में एक इलेक्ट्रिक कंप्रेसर, एक बेल्ट-स्टार्टर जनरेटर और एक 48V बैटरी भी है. वहीं, टॉप-स्पेक ट्रोफियो वेरिएंट में अधिक पॉवरफुल 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 523 बीएचपी पॉवर और 620 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सभी तीन वेरिएंट में ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो AWD ड्राइवट्रेन से लैस है.
मासेराती ग्रैन टूरिस्मो: स्पेसिफिकेशन
अगले साल भारत में मासेराती का दूसरा बड़ा लॉन्च सेकेंड-जनरेशन ग्रैन टूरिस्मो होगा. यह टू-डोर कूप सेडान, भारत में 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होगी. ग्रेकेल की तरह, ग्रैन टूरिस्मो में एक ऑल-इलेक्ट्रिक फोल्गोर डेरिवेटिव मिलता है, जिसके 2024 के अंत तक भारत में आने की उम्मीद है.
मासेराती ग्रैन टूरिस्मो: कीमत और राइवल
लॉन्च के बाद ग्रैन टूरिस्मो की भारत में एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जिस कारण यह बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी से मुकाबला करेगी. यह 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. यह दो ट्रिम्स; मोडेना और ट्रोफियो में आती है.
मासेराती ग्रैन टूरिस्मो: पावरट्रेन
ग्रैन टूरिस्मो को पावर देने के लिए 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन दिया गया है, यह इंजन बेस ट्रिम्स में 485 बीएचपी और 660 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है. जबकि रेंज-टॉपिंग ट्रोफियो वेरिएंट में यह 543 बीएचपी और 660 एनएम का आऊटपुट जेनरेट करता है. ग्रेकेल की तरह, ग्रैन टूरिस्मो के भी सभी वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ AWD सिस्टम मिलता है.