Matter Motor Deal with Bharti Airtel: इलेक्ट्रिक बाइक मैटर ऐरा के IoT फीचर की जिम्मेदारी संभालेगी एयरटेल, डील फाइनल
Matter Energy Bikes: आईओटी फीचर को इनबिल्ट करने के प्रोसेस में पहले फेज में 60,000 मैटर बाइक को तैयार किया जायेगा. साथ ही कंपनी अगले तीन सालों में ऐसी 3 लाख से ज्यादा बाइक तैयार करेगी.
IoT Feature in Matter Aera Bikes: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी मैटर मोटर की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय एयरटेल के साथ पार्टनरशिप की है. जिसके तहत एयरटेल इलेक्ट्रिक बाइक मैटर में IoT फीचर देने के लिए काम करेगी.
ई-सिम की जाएगी इनबिल्ट
एयरटेल सभी मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस्ड ई-सिम फीचर देने के लिए काम करेगी. कंपनी का आईओटी प्लेटफार्म 'एयरटेल आईओटी हब' बाइक को रियल टाइम ट्रैक करने का काम करेगा, जिसे बाइक की परफॉरमेंस को भी ट्रैक किया जा सकेगा. जोकि एक नया और शानदार अनुभव होने के साथ साथ जुड़ा हुआ महसूस कराएगा.
पहले फेज में 60,000 बाइक्स की जाएंगी तैयार
आईओटी फीचर को इनबिल्ट करने के प्रोसेस में पहले फेज में 60,000 मैटर बाइक को तैयार किया जायेगा. जिनमें ये फीचर देखने को मिलेगा. साथ कंपनी अगले तीन सालों में ऐसी 3 लाख से ज्यादा बाइक तैयार करेगी.
बेहतर अनुभव देगा ये फीचर
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, इस फीचर के इनबिल्ट होने के बाद इस बाइक में कई नए फीचर्स को चुनने और कनेक्टेड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में आसानी होगी. जोकि अपने आप में एक शानदार एक्सपीरिएंस होगा.
अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने पर जोर
एयरटेल कंपनी का कहना है कि, वह लगतार अपने आईओटी एजेंडा पर काम कर रहीं है. ताकि वह अपने ग्राहकों को मौजूदा समय की बेहतर सुविधाओं से रूबरू करा सके. जिसके लिए मैटर लगातार इंडस्ट्री में मौजूद कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहीं है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, ऑटोमोटिव, यूटिलिटी, लॉजिस्टिक और फिन एंड टेक कंपनियां भी शामिल हैं.
इसके साथ-साथ एयरटेल मैटर के साथ मिलकर कुछ नया और बेहतरीन करने की कोशिश कर रहीं है, जिससे ये साबित किया जा सके कि टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग काफी मदगार और नए अनुभव देने वाला हो सकता है.