Matter-Flipkart Collaboration: मैटर-फ्लिपकार्ट का हुआ टाइअप, ऑनलाइन बुक कर पाएंगे ऐरा ई-बाइक
Electric Bike: मैटर इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा इलेक्ट्रिक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में रिवोल्ट आरवी400 और टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक हैं.
![Matter-Flipkart Collaboration: मैटर-फ्लिपकार्ट का हुआ टाइअप, ऑनलाइन बुक कर पाएंगे ऐरा ई-बाइक Matter energy electric bike aera now can be booked on flipkart see the details here Matter-Flipkart Collaboration: मैटर-फ्लिपकार्ट का हुआ टाइअप, ऑनलाइन बुक कर पाएंगे ऐरा ई-बाइक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/4567a8d657d850d723491fbc3025122f1682646484864551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Matter Aera EV Online Booking: अहमदाबाद बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी मैटर ने ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कोलेबोरेशन कर लिया है. जिससे ग्राहक कंपनी की ई बाइक ऐरा इलेक्ट्रिक को ऑनलाइन भी बुक कर सकेंगे. इसके अलावा जो ग्राहक इस ई-बाइक के लिए प्री-बुक करना चाहे तो, फ्लिपकार्ट ऐप पर उपलब्ध मैटर स्टोर पर जाकर कर सकते हैं. वहीं अपने सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला आरवी वोल्ट और टॉर्क क्राटोस जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ होता है.
कंपनी की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, कंपनी फ्लिपकार्ट के देशभर में फैले ऑनलाइन बड़े नेटवर्क के जरिये मैटर अपने ग्राहकों को और बेहतर अनुभव प्रदान कर पायेगी. साथ ही अपनी इस बाइक की बुकिंग के लिए एक बड़ा नेटवर्क प्रदान कर पायेगी.
ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक कीमत
मैटर एनर्जी ने हाल ही में मार्च 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा को 1.44 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया था. ये कीमत शुरुआती 5,000 वेरिएंट्स के लिए रखी गयी थी. जबकि इसके 5000+ हाई-स्पेक वेरिएंट्स की कीमत 1.54 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गयी थी. बाइक्स की ये कीमत फेम II सब्सिडी के साथ है.
ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक पावर पैक
कंपनी ने चार वेरिएंट्स में उपलब्ध इस बाइक में लिक्विड कूल्ड-बैटरी दी गयी है जो 14hp की पावर जेनरेट करती है. कंपनी अपनी इस बाइक के लिए 125 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का कर्व वेट 180 किलोग्राम है, साथ ही इसे 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया था.
ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स की बात करें तो, ऐरा 5000 स्पोर्ट्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, कीलेस एक्टिविटी, ओटीए अपडेट्स, पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इनसे होता है मुकाबला
मैटर इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा इलेक्ट्रिक से मुकाबला करने वाली बाइक्स में रिवोल्ट आरवी400 और टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक हैं.
यह भी पढ़ें- लॉन्च के पहले केटीएम 390 ड्यूक की जानकारियां हुईं लीक, इन खूबियों से होगी लैस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)