Matter Aera: देखिए मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक का फर्स्ट लुक, जानें कीमत और फीचर्स
मैटर ऐरा चार्जिंग के टाइम की बात करें तो फ़ास्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल किया जा सकता है वहीं नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे का समय लगता है. इसमें आपको 3 राइडिंग मोड मिलते हैं.
Matter Aera Electric Bike: मैटर एनर्जी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ऐरा को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1.4 से 1.5 लाख रुपये के बीच है. वेरिएंट की बात करें तो AERA 4000, AERA 5000, AERA 5000+, 6000+ जैसे वेरिएंट में आती है. मैटर ने AERA 5000 के लिए प्री-रजिस्टर प्राइस 1,43,999 रुपये रखा है वहीं AERA 5000+ को 1,53,999 रुपये तय किया है. ये दिये गये प्राइस एक इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं, और इन्हें जल्द ही रिवाइज भी किया जा सकता है.
कैसी है बैटरी?
मैटर ऐरा के बैटरी पैक की बात करें तो दो ऑप्शन मिलते हैं जिनमे 5kWh और 6kWh शामिल हैं. वहीं कंपनी के मुताबिक लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है, 5kWh बैटरी पैक पर इसकी रेंज 125 किमी है, यानी सिंगल चार्ज पर इसे 125 Km चलाया जा सकता है. यह बाइक 10kW की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है. वहीं यह बाइक मात्र 6 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है.
कितनी है चार्जिंग टाइमिंग?
मैटर ऐरा चार्जिंग के टाइम की बात करें तो फ़ास्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल किया जा सकता है वहीं नॉर्मल चार्जर से 5 घंटे का समय लगता है. इसमें आपको 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, साथ ही एक हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस बाइक में डिस्क ब्रेक है दिया गया है और डुअल सेंसर सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस है. साथी ही बाइक में चाबी नहीं होगी.
कैसे हैं फीचर्स?
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 4 जी के साथ 7 इंच का एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन मिलता है. इसके अलावा वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0, ऑफलाइन नेविगेशन, पार्क असिस्ट, गियर इंडिकेटर सहित अन्य फ़ीचर्स मिलते हैं. कंपनी आने वाले कुछ महीनों में और अधिक डीलरशिप खोलेगी, साथ ही जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी.
डिज़ाइन की बात करें तो इसका लुक काफी एग्रेसिव है. एलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ एलईडी हेडलैम्प मिलता है. मैटर ऐरा देश की पहली बाइक है जो ढेर सारे फीचर्स के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. कंपनी इस बाइक की ज्यादा रेंज और इलेक्ट्रिक होने की उपयोगिता के साथ आईसीई टू व्हीलर मोटरसाइकिल के समान राइडिंग अनुभव देने का वादा करती है. वहीं इस बाइक का मुक़ाबला Torq Kratos और Revolt RV400 जैसी बाइकों से होगा.