May Sales Report 2023: पिछले महीने यानि मई में भी पैसेंजर सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में बढ़त देखने को मिली है. गाडियों की बिक्री के मामले में एसयूवी ज़्यदातर ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. इसके अलावा ग्रामीण बाजार में भी रिकवरी जारी है. वहीं चिप की कमी की समस्या में भी धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. कंपनियों पर वेटिंग पीरियड का दबाव कम हो रहा है और ग्राहकों को उनकी पसंदीदा गाड़ियां जल्दी डिलीवर हो पा रहीं है, जिससे उम्मीद की जा रही है, कि गाडियों की बिक्री का ये सिलसिला जून में भी जारी रहेगा.
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने अपनी पैसेंजर गाडियों बिक्री में सालाना तौर पर 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है, जोकि 1,78,083 यूनिट्स की रही. वहीं पिछले साल कंपनी ने 1,61,413 यूनिट्स की बिक्री की थी.
वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी गाडियों की बिक्री में सालाना तौर पर 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. जोकि 59,601 यूनिट्स की रही. जबकि पिछली साल इसी महीने में कंपनी ने 51,263 यूनिट्स की बिक्री की थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की बात करें तो, कंपनी ने घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में 32,886 यूनिट्स की बिक्री के साथ 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. जबकि पिछले साल इसी महीने ये आंकड़ा 26,904 यूनिट्स की बिक्री का था. वहीं यूटिलिटी सेग्मेंट की बात करें तो, कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल, इस सेग्मेंट में 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ कुल 32,883 यूनिट्स की बिक्री की. इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने 26,632 यूनिट्स की बिक्री भी की.
वहीं टाटा मोटर्स की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने अपनी पैसेंजर व्हीकल की सालाना 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 45,984 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 43,392 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं इलेक्ट्रिक गाडियों की कुल बिक्री की बात करें तो पिछले साल बिके 3,505 यूनिट्स की तुलना में इस साल 5,805 यूनिट्स की बिक्री हुई.
किआ ने भी पिछले महीने अपनी गाडियों की बिक्री में बढ़त हासिल की, जोकि पिछले महीने 24,770 यूनिट्स की बिक्री के साथ 3 प्रतिशत की रही.
टोयोटा ने पिछले महीने बिक्री की गयीं अपनी गाडियों को अब तक किसी भी महीने में बिकने वाली गाडियों की संख्या से ऊपर बताया है. पिछले महीने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 20,410 यूनिट्स की बिक्री का दावा किया है, जबकि पिछले साल मई 2022 में कंपनी ने 10,216 यूनिट्स की बिक्री की थी.
एमजी मोटर इंडिया की बात करें तो, कंपनी ने पिछले महीने 25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,006 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 4,008 यूनिट्स का था.
निसान मोटर इंडिया की बात करें तो, पिछले महीने कंपनी ने 4,631 यूनिट्स की बिक्री की. जोकि पिछले साल मई 2022 में हुई 2,618 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 23 प्रतिशत ज्यादा है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI