McLaren 750S Unveiled: ब्रिटिश सुपरकार निर्माता मैकलेरन ऑटोमोटिव ने अपनी नई मैकलेरन 750S को ग्लोबल मार्केट में अनवील कर दिया है. यह मॉडल पुराने 720S को रिप्लेस करेगा. यह कार कूपे और हार्डटॉप कन्वर्टिबल बॉडी स्टाइल में उपलब्ध होगी. नए 750S की कीमत $324,000 यानि लगभग 2.65 करोड़ रुपये से शुरू होगी. यह कार बहुत हल्की और पॉवरफुल इंजन के साथ आएगी. 


डिजाइन


750S का डिजाइन दिखने में 720 जैसा ही है लेकिन यह अधिक शार्प है. इस सुपरकार में डीआरएल के साथ आकर्षक एलईडी हेडलैंप और फ्रंट बंपर डिजाइन मिलता है. इस सुपरकार में बड़ा स्प्लिटर भी है जिसके बगल में बड़े एयर डैम हैं. इसके लिफ्ट सिस्टम को केवल चार सेकंड में उठाया जा सकता है, जबकि 720S में इसके लिए 10 सेकेंड लगते थे. पीछे की तरफ सुपरकार में एग्जॉस्ट पाइप को बीच में पोजीशन किया गया है और कार के एक्टिव रियर विंग को रिपोज किया गया है. साथ ही इसमें व्हील आर्च के सामने एक नया बम्पर बड़ा इंटेक, एक नया मेश ग्रिल और अन्य कई बदलाव भी शामिल हैं.


730S में छह मिलीमीटर चौड़ा फ्रंट ट्रैक और नया सस्पेंशन सेटअप भी दिया गया है. इसमें मैकलेरन की नई पीढ़ी की प्रोएक्टिव चेसिस कंट्रोल III तकनीक है. कंपनी के अनुसार नए 750S के कंपोनेंट्स में लगभग 30 प्रतिशत तक  बदलाव किए गए हैं.


इंटीरियर


इसका इंटीरियर ड्राइवर सेंट्रिक है. ग्राहक इसमें नापा लेदर या टेकलक्स के पैकेज को चुन सकते हैं. ग्राहक अधिक खर्च करके इसकी सिलाई का कलर भी अपने हिसाब से बदलवा सकते हैं. 750S में वर्टीकल स्टैक्ड 5.0-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. कार में 300-डिग्री कैमरा वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 


इंजन


750S में एक 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 740bhp की पॉवर और 500Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ रियर व्हील में पॉवर मिलता है. कंपनी के अनुसार यह कार केवल 2.5 सेकंड में 0-100 की स्पीड और 7.2 सेकंड में 100-200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें 19 इंच के फ्रंट व्हील और 20 इंच के रियर व्हील मिलते हैं. 


लैंबोर्गिनी हुराकन इवो से होता है मुकाबला


इस कार का मुकाबला लैंबोर्गिनी हुराकन इवो से होगा, जिसमें एक 5204 cc का बीएस 6 इंजन मिलता है, जो 640 bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसकी कीमत 3.21 करोड़ रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें :- देखिए एमजी कॉमेट ईवी और टाटा टिआगो ईवी का फुल कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI