McLaren Luxury Sport Car: लग्जरी सुपर कार निर्माता कंपनी मैकलॉरेन ने भारत में अपनी हाइब्रिड इंजन से लैस तीसरी कार आर्टुरा को लॉन्च कर दिया. वी6 इंजन के साथ आने वाली ये पहली कार है. वहीं ये कार महज 3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला फेरारी और मासेरती की लग्जरी गाड़ियों से होगा.


मैकलारेन आर्टुरा कीमत


मैकलॉरेन ने अपनी हाइब्रिड सुपरकार आर्टुरा को 5.1 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च किया है.


मैकलारेन आर्टुरा इंजन


इस लग्जरी कार में 3.0 लीटर ट्विन टर्बो वी6 इंजन दिया गया है, जो 585hp की मैक्सिमम पावर देने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें एक रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है, जो 95hp की पावर और 225Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. जबकि इसका कुल पावर आउटपुट 680hp और 720Nm का है. इस इंजन को सभी पहियों को पावर देने के लिए 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


3 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा की स्पीड


इसे बनाने वाली कंपनी मैकलॉरेन अपनी PHEV लग्जरी स्पोर्ट्स कार आर्टुरा के लिए दावा कर रही है, कि ये कार केवल 3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस कार में 7.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो इसे 130 किमी/ घंटा की स्पीड पर 31 किमी तक की ड्राइविंग देता है. वहीं चार्जिंग की बात करें तो, इसे 2.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. भारत में इस कार को चार ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया गया है, जोकि ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट्स और ट्रैक हैं.


मैकलारेन आर्टुरा कर्व वेट


इस लग्जरी हाइब्रिड स्पोर्ट कार का कर्व वेट 1,498 किग्रा है और इसका ड्राई वेट 1,395 किग्रा है.


इनसे होगा मुकाबला


इस शानदार कार का मुकाबला भारत में फेरारी 296 जीटीबी और मासेरती एमसी20 जैसी गाड़ियों से होगा.


यह भी पढ़ें :- देखिए मारुति जिम्नी 5-डोर ऑटोमेटिक का इंडिया रिव्यू, ऑफ रोडिंग के लिए है दमदार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI