Tyre Numbers Meaning: किसी भी वाहन पर लिखी गई चीजों का एक खास मतलब होता है. अगर हम बात करें गाड़ी के टायर की, तो आपने कार या बाइक पर लिखे नंबर को देखा होगा. इन नंबर्स का भी कुछ-न-कुछ मतलब जरूर होता है. गाड़ी के टायर पर लिखा ये नंबर टायर के बारे में जानकारी देता है. ये नंबर बताता है कि टायर किस तरह बना है और इसका इस्तेमाल किस स्पीड पर और कैसे किया जा सकता है.


आज के समय में देश की सड़कों पर कई वाहन दौड़ रहे हैं. आपके पास भी अगर कोई वाहन है, तो आप उस पर लिखे नंबर को देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि टायरों पर लिखे इन नंबर का क्या मतलब है, जिससे आप टायर की प्रोफाइल के बारे में जान पाएंगे.


क्या होता है टायर पर लिखे नंबर का मतलब?


किसी भी गाड़ी के टायर पर 145/80 R12 74T कुछ इस तरह से लिखे नंबर को देखेंगे. इस नंबर को हम छह पार्ट्स में डिवाइड करके समझ सकते हैं.




टायर की चौड़ाई (Tyre Width)


टायर के नंबर की शुरुआत में लिखा 145 नंबर टायर की चौड़ाई के बारे में बताता है. ये चौड़ाई मिलीमीटर में होती है. इस नंबर का मतलब ये है कि टायर की चौड़ाई 145 मिलीमीटर है.


टायर की प्रोफाइल (Aspect Ratio Or Profile)


टायर पर अगला नंबर 80 लिखा है. ये नंबर टायर के एसपैक्ट रेशो के बारे में बताता है. ये नंबर टायर की चौड़ाई के परसेंटेज में टायर की साइडवॉल हाइट के बारे में जानकारी देता है. यहां लिखे इस 80 नंबर का मतलब है कि टायर की साइडवॉल हाइट, टायर की चौड़ाई की 80 फीसदी है.


टायर का निर्माण (Tyre Construction)


टायर पर लिखा अक्षर R पर बताता है कि ये टायर रेडियल प्लाई (Radial ply) से बना है. ज्यादातर गाड़ियों के टायर रेडियल प्लाई कंस्ट्रक्शन के बने होते हैं.


रिम (Rim)


गाड़ी के टायर पर अक्षर R के साथ में लिखा 12 नंबर नोमिनल रिम डायमीटर कोड के बारे में जानकारी देता है.


लोड इंडेक्स (Load Index)


टायर पर लिखा 74 नंबर ये बताता है कि कोई टायर कितने बार को झेल सकता है. इन नंबरों को समझने के लिए टायर लोड इंडेक्स रेटिंग्स में देखने की जरूरत है. अगर किसी टायर पर लोड इंडेक्स नंबर में 74 लिखा है, तो इसका मतलब है कि वो टायर 387 किलोग्राम का भार झेल सकता है. वहीं 62 नंबर का मतलब 265 किलोग्राम, 63 का मतलब 272 किलोग्राम, इसी तरह अलग-अलग नंबर टायर के लोड इंडेक्स के बारे में जानकारी देता है.


स्पीड सिंबल (Speed Symbol)


टायर पर लिखा आखिरी अक्षर T स्पीड सिंबल के बारे में बताता है. ये अक्षर बताता है कि टायर पर फुल लोड होने पर किसी टायर की मैक्सिमम स्पीड क्या होगी. इस अक्षर के माध्यम से स्पीड लिमिट जानने के लिए स्पीड सिंबल टेबल से समझना होगा. अगर किसी टायर पर स्पीड सिंबल की जगह पर T अक्षर बना हुआ है, तो इसका मतलब है कि वो टायर फुल लोड होने पर 190 kmph की स्पीड पर दौड़ सकता है.


इसी तरह N अक्षर का मतलब 140 kmph  स्पीड है, P का मतलब 150 kmph, Y का मतलब 300 kmph, इसी तरह अलग-अलग एल्फाबेट टायर की स्पीड लिमिट के बारे में जानकारी देता है.


ये भी पढ़ें


Car and Bike Tips: गर्मियों में गाड़ी के फ्यूल टैंक को फुल कराना चाहिए या नहीं? यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI