Ambulance: चिकित्सा के क्षेत्र में एम्बुलेंस का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है और कोरोना महामारी के दौरान इसकी क्या उपयोगिता थी ये किसी को समझाने की जरूरत नहीं है. देश में कुछ विशेष वाहनों का प्रयोग एंबुलेंस के रूप में किया जाता है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि किन गाड़ियों का इस्तेमाल एम्बुलेंस के तौर पर किया जाता है, और इनकी क्या विशेषताएं हैं. 


मारुति सुजुकी ओमनी


इस कार का उपयोग एम्बुलेंस के रूप में भारत में सबसे लंबे समय से और सबसे ज्यादा किया जाता है. फिलहाल कंपनी ने इसके एंबुलेंस वर्जन को बंद कर चुकी है. लेकिन बहुत सी जगहों पर इसके पैसेंजर वर्जन को ही एम्बुलेंस वर्जन में बदलकर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि यह कार किसी भी लिहाज से सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करती है. 


मारुति सुजुकी ईको


फिलहाल इस समय इस कार का एम्बुलेंस के तौर पर काफी उपयोग किया जाने लगा है. इस कार का उपयोग कई अन्य कमर्शियल कार्यों के लिए भी किया जाता है. लेकिन यह कार भी सुरक्षित नहीं मानी जाती है. 


टाटा विंगर


टाटा विंगर एंबुलेंस के लिए बहुत ही उपयुक्त वाहन है, यह साइज में काफी बड़ा है और इसमें बहुत से जरूरी मेडिकल उपकरण रखने के लिए पर्याप्त स्थान है. इसी कारण इस समय इसका बहुत से बड़े अस्पतालों में प्रयोग किया जाने लगा है. इसमें मरीज को बेसिक लाइफ सपोर्ट, आधुनिक लाइफ सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी जा सकती हैं. 


महिंद्रा बोलेरो


महिंद्रा की यह कार अपने रेगुलर मॉडल के साथ ही एम्बुलेंस वर्जन में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है इसमें पीछे की ओर 5 लोगों के लिए जगा मिलती है जहां स्ट्रेचर भी लगाया जा सकता है. लेकिन वहां पेशेंट के साथ 3 अन्य लोग भी बैठ सकते हैं. साथ ही इसमें एक स्टील वाशबेसिन भी मिलता है. 


फोर्स ट्रेक्स


फोर्स के इस गाड़ी का एम्बुलेंस की तरह खूब इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें एंबुलेंस के अनुकूल काफी सुविधाएं मिलती हैं, जो आपातकाल में काफी बढ़िया काम कर सकती हैं. इसमें ऑटोलोडर स्ट्रेचर भी देखने को मिलता है. यह वाहन भी कई बड़े अस्पतालों में एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल किया जाता है.  


फोर्स ट्रैवलर


यह काफी बड़े आकार आकार का वाहन टूर एंड ट्रेवल्स के साथ ही एंबुलेंस की तरह भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. इस गाड़ी में ट्रैकिंग व लाइव फुटेज स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलती है. इसके एंबुलेंस वर्जन में मरीजों के लिए ढेर सारी सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही इसमें डक्ट एसी, कार्डिएक मॉनिटर और सक्शन पंप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलती हैं. 


एमजी हेक्टर


एमजी मोटर भी अपनी हेक्टर एसयूवी को एम्बुलेंस के तौर पर तैयार करती है. कोविड के समय कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को एम्बुलेंस के तौर पर तैयार किया था. इस गाड़ी में ऑक्सीजन सिस्टम, ऑटोलोडिंग स्ट्रेचर और जम्प सीट जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं. कंपनी इसे प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर तैयार करने वाली है. 


कई कंपनियां ला सकती हैं एंबुलेंस


कोविड के समय से एम्बुलेंस की उपयोगिता काफी बढ़ गई है. जिसे देखते हुए कई कंपनियों ने अपने मौजूदा वाहनों को एंबुलेंस के रूप में पेश किया है और अब यह उम्मीद भी की जा रही है कि कई अन्य कंपनियां भी अपने नए एंबुलेंस को मार्केट में आने वाले समय में ला सकती हैं.


यह भी पढ़ें :- विदेशों में धूम मचाती हैं भारत में बनी ये कारें, जानें कौन से मॉडल्स हैं शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI