Mercedes-Benz Luxury Car: 2.55 करोड़ की कीमत पर पेश हो गयी मर्सिडीज-बेंज जी 400डी एसयूवी, जानें किन खूबियों से है लैस!
Mercedes-Benz G 400D Rivals: मर्सिडीज-बेंज जी 400डी लग्जरी एसयूवी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में लैंड रोवर डिफेंडर और टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल है.
Mercedes-Benz G 400D launched: जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सेडीज-बेंज ने हाल ही में भारत में अपनी नई जी-क्लास 400डी एसयूवी को लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस लग्जरी कार को दो वेरिएंट एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन में लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है, जोकि 1.5 लाख रुपये के अमाउंट के साथ की जा सकती है. इस कार की डिलीवरी इस साल के आखिरी तिमाही में शुरू कर दी जाएगी.
कीमत
कंपनी अपनी इस लग्जरी कार की कीमतें भारतीय बाजार के लिए 2.55 करोड़ रुपये रखी है.
अब तक का सबसे दमदार डीजल इंजन
मर्सिडीज-बेंज जी 400डी में दिया गया ओएम656 इंजन, मर्सिडीज का अब तक का सबसे दमदार इंजन है, जोकि जबरदस्त पावर देने के साथ ही कम खपत वाला भी है. कंपनी के दोनों वेरिएंट एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन में 6 सिलिंडर वाला डीजल इंजन 326hp की पावर और 700Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये लग्जरी एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में केवल 6.4 सेकेंड्स का समय लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा की है.
मर्सिडीज-बेंज जी 400डी ऑफ रोड क्षमताएं
ऑफ रोड पर बेहतर प्रदर्शन के लिए इस एसयूवी में 241mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, स्लोप क्लाइम्बिंग क्षमता 100 प्रतिशत, 45 डिग्री की अधिकतम ग्रेडेबिलिटी, पानी और कीचड़ में 700mm तक जाने की क्षमता, 35 डिग्री तक का स्लाइडिंग स्लोप एंगल, 29.9 डिग्री तक का अधिकतम डिपार्चर एंगल और 25.7 डिग्री अधिकतम का ब्रेक ओवर एंगल जैसी क्षमताएं मौजूद हैं.
मर्सिडीज-बेंज जी 400डी एडवेंचर एडिशन
इस वेरिएंट की खासियत की बात करें तो, इसमें सी प्रोफाइल के साथ रूफ रेल, एंटी कोटिंग के साथ पिछले हिस्से में रिमूवेबल लैडर, शीशे के बाहर लोगो प्रोजेक्टर, रूफ लगेज रैक, प्रोफेशन लाइन एक्सटेरियर पैकेज, प्रोफेशन स्पेयर व्हील होल्डर, 18 इंच के सलवेर पेंट के साथ 5 लाइट स्पोक व्हील, पिछले दरवाजे पर फुल साइज स्पेयर व्हील, लोगो के साथ डोर हैंडल, नप्पा लेदर के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 25 कलर ऑप्शन के साथ कुल 25 कलर ऑप्शन मौजूद हैं.
मर्सिडीज-बेंज जी 400डी एएमजी लाइन
इस वेरिएंट में दिए गए खास फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी बीम एलईडी हेडलैंप्स के साथ-साथ 20 इंच के अलॉय व्हील्स, बरमेस्टर साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, 64 कलर ऑप्शन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग और चौड़ी स्पीड वाला कॉकपिट दिया गया है.
इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
मर्सिडीज-बेंज जी 400डी लग्जरी एसयूवी से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में लैंड रोवर डिफेंडर और टोयोटा लैंड क्रूजर 300 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल है.