Mercedes-AMG E53 Cabriolet Review: भारतीय सड़कें अभी तक स्पोर्ट्स कारों या कन्वर्टिबल्स कारों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं हैं. हालांकि हमें सड़कों के बेहतरीन होने की जानकारी जैरी मिल रही है, जिससे यहां सुपरकार्स और स्पोर्ट्स कारों की संख्या बढ़ना लाजमी है. 


कैसी है ये कार?


इन दिनों देश में कुछ बेहतरीन सड़कें मौजूद हैं, जहां आप मर्सिडीज E53 AMG कैब्रियोलेट जैसी कार को चलाने का आनंद ले सकते हैं. इस कार को आप सॉफ्ट-टॉप के साथ चार कलर ऑप्शंस में चुन सकते हैं. E53 में भी हर AMG की तरह लो-स्लंग के साथ आती है. साथ ही यह दिखने में भी एक बेहद आकर्षक लग्जरी कार है. यह एक लंबी कार है और इसमें लग्जरी कन्वर्टिबल वाइब भी है, जो कि किसी AMG का स्पेशल एलिमेंट है. इसके बड़े पैमाने पर फैले पैनामेरिकाना ग्रिल के कारण इसे पहचानना मुश्किल नहीं लगता है.


 


कैसा है इंजन?


इस AMG में एक 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन लगा हुआ है, जो 435 bhp की पॉवर और 520 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. जबकि एक इलेक्ट्रिक बूस्ट फंक्शन के कारण अतिरिक्त हॉर्सपावर और टॉर्क जेनरेट करता है. E53 AMG हमारी सड़कों पर चलने और बेहतरीन कंट्रोल के साथ ड्राइव करने में काफी आसान है. इसका इंजन स्टैंडर्ड मोड में साइलेंट हो जाता है, 9-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ ड्राइव करना बहुत आसान है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी पर्याप्त है, जो की किसी स्पीडब्रेकर को टच नहीं करता है. यह सबसे व्यावहारिक स्पोर्ट्स कारों में से एक है जिसे हमने चलाया है. इसकी सीट्स बेहद आरामदायक हैं. इसका शानदार स्टीयरिंग व्हील और एक बर्मेस्टर ऑडियो सिस्टम एक टॉप-एंड मर्सिडीज होने का एहसास दिलाता है. 



कैसा है कन्वर्टिबल टॉप?


इसका कन्वर्टिबल टॉप ऐसा लगता है, जैसे आप किसी मेटल रूफ वाली कार को चला रहे हों. हालांकि, इस बात पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए कि इसकी बड़ी छत कितनी जल्दी खुलती है? आप इस छत को 50 किमी/घंटा की स्पीड पर चलाते हुए कर सकते हैं और यह छत पूरी खुलने में 20 सेकेंड का समय लेती है और यह ड्राइविंग अनुभव को एक अलग लेवल पर ले जाती है.



ड्राईविंग एक्सपीरियंस


जब आप E53 को स्लो स्पीड में लेकर सड़क पर निकलते हैं तो लोग इस कार को मुड़ मुड़ कर देखते हैं, जिसका एक अलग ही आनंद आता है. इस गाड़ी के अंदर बाहरी आवाज बिलकुल भी प्रवेश नहीं करती है और आप बिल्कुल शांत मन से इसे चला सकते हैं. इसका V6 इंजन रेज़ देने पर दमदार पॉवर जेनरेट करता है और इसे स्पोर्ट+ मोड तक ले जाने पर इसमें जबरदस्त एक्सीलरेशन मिलती है. E53 AMG कॉर्नरिंग के मामले में काफी बड़ी है, लेकिन यह एक तेज फुर्तीली स्पोर्ट्स कार होने के साथ ही एक तेज़ कन्वर्टिबल भी है. छत नीचे करके आप इसे लंबी दूरी तक ड्राइव कर सकते हैं और आप जल्दी थकान भी महसूस नहीं करते हैं. वहीं इसका राइड/ग्राउंड क्लीयरेंस, हमारी सभी सड़कों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसमें बैठकर ड्राइविंग करने पर एक लंबी दूरी की यात्रा भी काफी छोटी लगती है.



कितनी है कीमत?


E53 AMG कैब्रियोलेट की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है और इस प्राइस प्वाइंट पर इसका कोई और कंप्टीटर नहीं है. यह एक स्पोर्ट्स कार होने के साथ साथ एक लग्जरी कन्वर्टिबल भी है. साथ ही इसकी रोड प्रेजेंस भी बहुत शानदार है.  


निष्कर्ष


हमें इस कार का कलर, डिजाइन, ड्राइविंग, परफॉर्मेंस, और लग्जरी सबसे ज्यादा पसंद आई, लेकिन यह एक चार लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है.


यह भी पढ़ें :- देखिए महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी का स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन, जानिए कौन है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI