Electric Car Of Mercedes: एक नई कार लॉन्च हुई है. प्रीमियम कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) की इलेक्ट्रिक कार है. आने वाला जमाना इलेक्ट्रिक कारों का है, तो ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं. इस कार का नाम है Mercedes AMG EQS 53. बेशक यह ऑल्टो, पंच, आई 10 जैसा आसान नाम नहीं है, लेकिन कंपनी का कहना है कि कार बेहद खूबसूरत है. होनी भी चाहिए, क्योंकि अगर आप इस कार को खरीदने जाते हैं तो आपको 2.45 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे. मतलब, इस पैसे से कोई आदमी नई ऑल्टो के K10 खरीदने निकल जाए तो उसे करीब 61 ऑल्टो मिल जाएंगी.
मर्सिडीज की इस कार में खास क्या है?
कार सेडान है. लंबी और खूबसूरत. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर 570 किलोमीटर तक चलेगी. इसे खरीदने पर 2 साल/30,000 किलोमीटर की सर्विस वारंटी और 10 साल/2,50,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि उसकी ये कार भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है.
स्पोर्ट्स लुक में है. एक सिरे से दूसरे सिरे तक DRL के साथ LED लाइटिंग लगाई गई है. कार के हेड और टेल लैंप को खूबसूरत बनाया गया है. रियर बैक लाइट को 3D कर्व मिला है. ये सिर्फ शुरुआत भर है, कंपनी 2022 में तीन नई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च करेगी.
- कीमत 2.45 करोड़ रुपए एक्स शोरूम.
- कार में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंश और शानदार टेक्नोलॉजी मिलेगी. जैसे 3D मैप आदि.
- टायर ज्यादा बेहतर और बड़े हैं, रोलिंग रेजिस्टेंस ज्यादा मिलेगा ऐसा कंपनी का कहना है.
- जीरो एमिशन यानी बिल्कुल पॉल्यूशन नहीं करेगी ये दावा है.
- कंपनी की उम्मीद है कि भारत से वो जितना कारोबार करती है, उसमें अगले पांच साल में कम से कम 25 प्रतिशत कमाई इलेक्ट्रिक कारों के जरिए हो.
ये भी पढ़ें- Honda ZR-V: होंडा फिर से भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने को है बेताब, लॉन्च करने वाली है नई एसयूवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI