Mercedes-AMG GT 63 Pro: लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज ने हालही में अपनी एक नई लग्जरी कार से पर्दा उठा दिया है. Mercedes-AMG GT 63 Pro को कंपनी ने 2024 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पेश किया गया है. इसके अलावा ये नई कार ऐरोडॉनेमिक्स पर आधारित है. इतना ही नहीं कंपनी के अनुसार ये कार महज 10.9 सेकेंड में 0 से 200 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है.


Mercedes-AMG GT 63 Pro: डिजाइन




इस नई लग्जरी कार में कंपनी ने कई अपग्रेड्स दिए हैं. इस कार को नए ऐरोडॉनमिक्स, नया इंजन और नए कूलिंग सिस्टम के साथ उतारा गया है जिससे यह कार और भी बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम होगी. वहीं ये कार किसी भी तरह के रास्तों पर बेहतरीन तरीके से दौड़ने के लिए सक्षम है. यह एक दो दरवाजों वाली स्पोर्ट्स कूप कार है. इतना ही नहीं इस कार में कॉर्बन फाइबर एयर डिफल्केटर दिया गया है. इसके अलावा सामने एक बड़ा ग्रिल दिया गया है जिसमें एक्टिव एयर कंट्रोल सिस्टम लगा हुआ है.


Mercedes-AMG GT 63 Pro: पावरट्रेन


अब इस नई लग्जरी कार के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4.0 लीटर का वी8 बाईटर्बो इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 612 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. पिछले मॉडल के मुकाबले ये कार 27 बीएचपी ज्यादा पावर जनरेट कर रही है. साथ ही इसे 9 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के अनुसार ये कार 10.9 सेकेंड में 0 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है. वहीं मात्र 3.2 सेकेंड में यह कार 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है. कार में कंपनी ने 317 किमी की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई है.


Mercedes-AMG GT 63 Pro: फीचर्स


मर्सिडीज की इस नई लग्जरी कार में कमाल के फीचर्स मुहैया कराए गए हैं. इस कार में कंपनी ने एक्टिव राइड कंट्रोल सस्पेंशन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया हुआ है. इसके अलावा इसमें 21 इंच के फोर्ज्ड व्हील दिए हुए हैं.


वहीं इस कार के फ्रंट में दो बड़े रेडिएटर दिए हुए हैं जो कार को बेहतरीन कूलिंग सिस्टम प्रदान करता है. इसके साथ ही कार में बड़ा केबिन मौजूद है जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर कई धांसू फीचर्स मौजूद हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.


यह भी पढ़ें: Driverless Cars: देश में नहीं आने देंगे Driverless कार, जानें नितिन गडकरी ने क्यों कहा ऐसा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI