Mercedes Benz Car: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने ग्लोबल बाजार के लिए नई लग्जरी मर्सिडीज-AMG S63 E परफॉर्मेंस सेडान कार पेश कर दी है. कंपनी ने कार को शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर देने के लिए इसे 4-सीटर केबिन दिया है. वहीं कार में ट्विन-टर्बो V8 इंजन को प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ जोड़ा है, जो 791hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार की टॉप स्पीड 290 kmph की है.


मर्सिडीज-AMG S63 डिजाइन


इस नई मर्सिडीज-AMG S63 में ढलान वाली छत के साथ नया हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स के साथ इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs) और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए है. इस कार के बैक साइड में ट्विन एग्जॉस्ट टिप्स और रैप-अराउंड LED टेल लैंप्स का प्रयोग किया गया है. इस कार का डायमेंशन, 5044 एमएम लंबी, 1446 एमएम ऊंची और 1913mm चौड़ी और इसका व्हीलबेस 2945mm है.


मर्सिडीज-AMG S63 इंजन


इस नए मॉडल में 4.0-L ट्विन-टर्बो V8 इंजन, जो 603hp की पावर, 900NM का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. वहीं इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर भी 188hp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. जिसे 13.1kWh की बैटरी के साथ जोड़ा गया है. यह सेटअप कार को 791hp की पावर और 1430Nm का टॉर्क जनरेट देता है. इस कार के ट्रांसमिशन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है. ये कार महज 3.2 सेकंड में 0-96 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 290 kmph है.


फीचर्स


इस कार के फीचर्स की बात करें तो, इस लग्जरी कार में प्रीमियम सीटों के साथ सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, नया सेंटर कंसोल और टच-सेंसिटिव स्विच और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मौजूद है. इसके अलावा इस कार में 12.3 इंच का Digital Driver Display और फिंगरप्रिंट रीडर वाला 11.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी उपलब्ध है. साथ ही इसमें कई एयरबैग भी दिए गए हैं.


कीमत


अभी इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये तक रखी जा सकती है.


इनसे होगा मुकाबला


Mercedes-AMG S 63 कार का भारत में Porsche Panamera Turbo और Bentley Continental GT से मुकाबला हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Car Feature: कार का ये फीचर बदल देता है ड्राइविंग का एक्सपीरियंस, जानें वजह


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI