(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Luxury Cars: त्योहारी सीजन में लग्जरी कारों की बढ़ी डिमांड ... धड़ाधड़ बिकीं मर्सडीज-ऑडी की गाड़ियां!
घरेलू बाजार में ऑडी और मर्सडीज की गाड़ियों को टक्कर देने वाली लग्जरी कारों में, जगुआर, वॉल्वो, जीप, लैंड रोवर, मिनी और मासेरती जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
Luxury Cars Seale in Festive Session: इस त्योहारी सीज़न में घरेलू बाजार में लग्जरी कारों को पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते मर्सडीज और ऑडी की लग्जरी गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री देखने को मिली. जबकि पूरे साल इनकी मांग में कोई खास उछाल नहीं दिखा. लेकिन फेस्टिव सीजन ने अच्छी बिक्री के साथ एक उम्मीद दे दी. जिसके बारे में हम विस्तार से बताने जा रहे हैं.
फेस्टिव सीजन में मर्सडीज कारों की बिक्री
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, कार मेकर्स के लिए इस साल ओणम से लेकर दिवाली तक का फेस्टिव सीजन, लग्जरी कार कंपनियों के लिए पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा. जिसकी एक वजह कई नई कारों की लॉन्चिंग भी रही. इस साल 17 अगस्त से 14 नवंबर के बीच 89 दिनों के फेस्टिव सीजन में कुल पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई. जबकि पिछले साल 71 दिनों के त्योहारी समय में करीब 8.10 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
फेस्टिव सीजन में ऑडी कारों की बिक्री
वहीं दूसरी तरफ, मर्सडीज की तरह ही इस त्योहारी सीजन के समय ऑडी की बिक्री में भी तेजी देखने को मिली. जिसमें जनवरी-सितंबर 2023 में 5,530 यूनिट्स की खुदरा बिक्री के मुकाबले 88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी. जिसमें ए4, क्यू3, क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5 और एस5 स्पोर्टबैक जैसी लग्जरी कारों की डिमांड रही. जिसके चलते यह 2018 की बिक्री के आंकड़ों को पार कर 46,000-47,000 यूनिट तक पहुंच सकती है.
इनसे होता है मुकाबला
घरेलु बाजार में ऑडी और मर्सडीज की गाड़ियों को टक्कर देने वाली लग्जरी कारों में, जगुआर, वॉल्वो, जीप, लैंड रोवर, मिनी और मासेरती जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - Mercedes-AMG C43 Review: नई मर्सडीज-एएमजी सी43 इलेक्ट्रिक सेडान कार की वो 5 खासियत, जो आपको पता होनी चाहिए!