Mercedes Benz A Class Launched: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने अपने A-क्लास मॉडल के 2023 वैरिएंट को ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है. यह कार हैचबैक और सेडान दोनों वर्जन में लॉन्च की गई है. चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत. 


कैसा है इसका लुक?


2023 मर्सिडीज-बेंज A-क्लास को एक मस्कुलर बोनट, स्टार-पैटर्न स्टड के साथ स्पोर्टी फ्रंट लुक में डिजाइन किया गया है. इसके रियर में डिफ्यूज़र और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिया गया है. साथ ही इसमें क्रोम-स्टडेड ग्रिल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, नए एयर डैम, क्रोम्ड विंडो लाइनिंग, डिजाइनर अलॉय व्हील, साइड ORVMs, स्लोप डिज़ाइन रूफ और एंगुलर LED हेडलाइट्स भी दिए गए हैं. 


कैसा है पावरट्रेन?


नई A-क्लास में तीन इंजन के विकल्प मिलते हैं. जिसमें एक 2.0-L टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सेडान में 188hp की पॉवर और 300 Nm का टॉर्क और हैचबैक में 221 hp की पॉवर और 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है, साथ ही एक 2.0-L डीजल इंजन जो सेडान में 148hp की पॉवर 320 Nm का टॉर्क और हैचबैक में 188hp की पॉवर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है. जबकि तीसरा इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा 1.3-L टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 109hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. 


फीचर्स


2023 A-क्लास में लेदर के फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, टर्बाइन-एयर वेंट, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, अपडेटेड MBUX इंफोटेनमेंट पैनल जो एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है, 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, लेटेस्ट ADAS तकनीक और कई एयरबैग दिए गए हैं. 


कितनी है नई A-क्लास की कीमत?


इस नई कार की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इसके मौजूदा मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 27.70 लाख रुपये है और उम्मीद यह जताई जा रही है कि नई A क्लास की कीमत इससे ज्यादा रखी जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


Bike Engine: कहीं खराब तो नहीं होने वाला है आपकी गाड़ी का इंजन, अगर मिल रहा है ये संकेत


Brake, Accelerator, Clutch: गाड़ी में ब्रेक, एक्सीलेटर, और क्लच का क्या होता काम, पढ़िए काम की खबर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI