Mercedes-Benz C300 India: लग्जरी गाड़ियों में खासतौर सेडान में अब पेट्रोल को ज्यादा अहमियत दी जा रही है. हाल ही में मर्सिडीज-बेंज ने C300d को बदलकर C300 AMG लाइन को लॉन्च किया. ये एक स्पोर्ट लग्जरी सेडान है. E-Class के साथ ये कार एक मोस्ट पॉपुलर मॉडल है. इस मॉडल की बिक्री में साल 2024  के शुरुआती छह महीनों में 9 फीसदी की बढ़त हासिल की है.


C300 AMG लाइन का पावरट्रेन


मर्सिडीज-बेंज की C300 AMG लाइन में इलेक्ट्रिक बूस्ट के साथ में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस इंजन से 258 bhp की पावर मिलती है. इसके इलेक्ट्रिक बूस्ट से इस कार की पावर में 22 bhp की पावर और जुड़ जाती है.




मर्सिडीज-बेंज की कार का स्टाइल


मर्सिडीज-बेंज की ये कार दो कलर ऑप्शन के साथ आती है. हमने जिस गाड़ी में कार की टेस्टिंग की, उसका रंग पेटागोनिया रेड है. इस कार को AMG स्टाइलिंग के साथ लाया गया है. इस लग्जरी कार में लगा बंपर, अलॉय व्हील्स और ग्रिल इस कार को स्पोर्टी लुक देते हैं. एक्सीलेंट पोर्टरेट स्क्रीन और एक्सीलेंट क्वालिटी लेवल के साथ इस कार को 'बेबी S-Class' कहा जा सकता है.


C300 AMG लाइन में कई फीचर्स शामिल हैं. इस कार में कूल्ड/हीटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, फास्ट चार्जिंग USB-C पोर्ट्स, रियलिटी नेविगेशन और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट का फीचर भी दिया गया है.




कैसी है कार की क्वालिटी?


मर्सिडीज-बेंज की इस कार की क्वालिटी शानदार है. कार में लगा बर्मेस्टर ऑडियो भी जबरदस्त है. इस गाड़ी में डुअल सनरूफ भी दिया गया है. इस कार में अंदर और बाहर जाने में लंबे लोगों को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि ये एक low-car है. इस कार में पीछे अच्छा स्पेस दिया गया है, लेकिन इसे और बेहतर किया जा सकता था.


इस कार के एग्रेसिव पावरट्रेन के चलते ड्राइवर्स को ये कार पसंद आ सकती है. सबसे पहली बात इस कार का इंजन आवाज नहीं करता. इसके साथ ही पिछले मॉडल C300d की तुलना में शहरों में भी इस कार को आसानी से चलाया जा सकता है, क्योंकि इसका गियर बॉक्स काफी स्मूथ है.




ये भी पढ़ें


Bikes Under One Lakh Rupees: एक लाख रुपये की रेंज में ढूंढ रहे हैं बाइक, यहां जानें बेस्ट ऑप्शन, हीरो-होंडा के मॉडल शामिल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI