Mercedes G-Class: मर्सिडीज ने छोटी G-क्लास एसयूवी की कन्फ़र्म, 2026 में होगी शुरुआत
हालांकि अभी तक, इसके भारत में आने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मर्सिडीज-बेंज के पास पहले से ही अपने भारत पोर्टफोलियो में जी-क्लास जैसे वाहन समेत कई अन्य वाहन मौजूद हैं.
Baby Mercedes G-Class: मर्सिडीज-बेंज अगले कुछ वर्षों में एक बिल्कुल नई मजबूत एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है, जिसका लुक कंपनी की लोकप्रिय जी-क्लास की तरह होगा. मर्सिडीज-बेंज के सीईओ ओला कैलेनियस ने आधिकारिक तौर पर म्यूनिख मोटर शो में 'प्रतिष्ठित बिग जी' के छोटे रूप में बाजार में आ सकती है.
मिलेगा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन
अगले साल मर्सिडीज की प्रतिष्ठित जी-क्लास एसयूवी के फुल-इलेक्ट्रिक ईक्यूजी वर्जन के आगमन के साथ, छोटे जी-क्लास की योजना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि जर्मन ब्रांड का लक्ष्य अपनी एसयूवी लाइनअप को और मजबूत करना है. 'बेबी जी-क्लास' 2026 में डेब्यू करेगी. मर्सिडीज के पास पहले से ही नए सीएलए से शुरू होने वाले एंट्री-लेवल, कॉम्पैक्ट वाहनों के लिए एक प्लेटफॉर्म है, जिसे मर्सिडीज मॉड्यूलर आर्किटेक्चर कहा जाता है, लेकिन 'बेबी जी' को भी एडवांस ऑफ-रोड क्षमताओं की पेशकश के लिए इसी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा. इस एसयूवी को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) और ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और फोर-व्हील ड्राइव के साथ पेश किया जाएगा. मर्सिडीज कुछ बाजारों में 'बेबी जी' को प्लग-इन हाइब्रिड के रूप में भी पेश कर सकती है.
रेंज और बैटरी पैक
नई छोटी एसयूवी में 800V इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर होगा, जिसे 250kW चार्जर के माध्यम से 15 मिनट चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की अधिक रेंज मिलेगी. मर्सिडीज-बेंज ने बेबी जी-क्लास को लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (एलएफपी) और लिथियम-निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट-ऑक्साइड (एनएमसी) बैटरी दोनों के साथ 58 kWh और 85 kWh के बीच की क्षमता के साथ पेश करने की योजना बनाई है.
कंपनी ने क्या कहा?
मर्सिडीज के मुख्य डिजाइनर गॉर्डन वैगनर ने कहा, “यह एक कॉम्पैक्ट कार की तुलना में बाजार में आगे होगी. मैं यहां कीमत के बारे में बात करने के लिए नहीं हूं, लेकिन सेगमेंट के हिसाब से यह शायद सी-सेगमेंट कार से ऊपर होगी. डिज़ाइन के बारे में बोलते हुए, वैगनर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नए छोटे जी का डिज़ाइन 'आइकॉनिक जी' से प्रेरित होगा. उन्होंने कहा, ''इसका अपना कैरेक्टर होगा, लेकिन यह जी क्लास ही होगा.'' हालांकि यह एक नए प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है, लेकिन यह काफी हद तक EQG के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा.
क्या भारत में आएगी 'लिटिल जी'
हालांकि अभी तक, इसके भारत में आने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मर्सिडीज-बेंज के पास पहले से ही अपने भारत पोर्टफोलियो में जी-क्लास जैसे वाहन समेत कई अन्य वाहन मौजूद हैं, जिसमें ईक्यूएस लिमोसिन और ईक्यूबी ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. फिलहाल बाजार में बड़े जी वैगन का मुकाबला पोर्श केयन और टोयोटा लैंड क्रूज़र से होता है.