ज्यादा स्पेस, शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन, Mercedes ने इतनी कीमत पर पेश की नई लग्जरी कार
Mercedes Benz-E-Class 2024: मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास के पावरट्रेन की बात की जाए तो नई ई-क्लास लग्जरी सेडान आपको 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ मिलने वाली है.
Mercedes-Benz E-Class 2024 launched in India: मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग लग्जरी सेडान की नई जनरेशन लॉन्च कर दी है. भारत में ई-क्लास लग्जरी सेडान की शुरुआती कीमत 78.5 लाख रुपये है. नई ई-क्लास में आपको नई टेक्नोलॉजी के साथ ही कई सारे नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं.
सबसे पहले लग्जरी सेडान के डिजाइन की बात करें तो इसमें नई ग्रिल के साथ ही नए फ्लश डोर हैंडल्स भी मिलने वाले हैं. अन्य फीचर्स में आपको नई LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलने वाले हैं. ई-क्लास के अंदर आपको एक सुपरस्क्रीन मिलेगी जिसमें दो स्क्रीन ज्वॉइंट होंगी. इसके अलावा कार में एक एडिशनल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता है.
भारत एकलौती ऐसी मार्केट है, जहां छठी जनरेशन की कार LWB और RHD फॉर्मेट में मौजूद है. इसे तीन वर्जन, दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ उतारा गया है. मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास के पावरट्रेन की बात की जाए तो नई ई-क्लास में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ मिलने वाली है. इसमें आपको 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इसके साथ ही दोनों इंजनों के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.
कार में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
कार में एक सेल्फी कैमरा और विभिन्न ऑन-बोर्ड ऐप्स हैं, जिससे यह एक मोबाइल बोर्डरूम की तरह काम करती है. इसमें इलेक्ट्रिक थाई सपोर्ट, सनब्लाइंड्स और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेंटर कंसोल पर MBUX सिस्टम में संचालित हाइपरस्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 17-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम मिलता है.
नई E-Class में एक्टिव एंबियंट लाइटिंग है, जो आपको सतर्क करती है यदि कोई कार आपकी ओर आ रही हो. कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत करीब 80 लाख रुपये से 83 लाख रुपये के बीच हो सकती है. नई मर्सिडीज E-क्लास LWB में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा, जिन्हें 48V हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है. कार में ट्रांसमिशन के लिए दोनों को 9G ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें:-
आ गई Elon Musk की बिना ड्राइवर दौड़ने वाली टैक्सी, जानें AI से कैसे करेगी काम?