New Mercedes-Benz E-Class 2024 LWB First Look Review: लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज अपनी ई-क्लास लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को लॉन्च करने की तैयारी में है. यह लग्जरी कार भारत में BMW 5 सीरीज LWB के अलावा ऑडी A6 और जगुआर XF से मुकाबला करेगी. नई Mercedes-Benz E-Class 2024 के फर्स्ट रिव्यू से सामने आया है कि यह एक नई स्टाइलिंग कार है, जो कि पहले से अधिक एलिगेंट और फ्लोइंग है. इसकी लंबाई 5092 मिमी और व्हीलबेस 3094 मिमी है, जो कि पहले से ज्यादा है. 


अपडेटेड E-क्लास LWB के डायमेंशन में बदलाव किया गया है और रेडिएटर ग्रिल पर मर्सिडीज ट्राई स्टार लोगों 3D ट्राई-स्टार बैज से घिरा हुआ है. कार में नए हेडलाइट्स और साइड में S-Class जैसी फ्लश डोर हैंडल्स और 3D टेल-लाइट्स हैं. केबिन में कई स्क्रीन हैं, जिसमें 12.3 इंच का पैसेंजर टचस्क्रीन और 14.4 इंच का मेन टचस्क्रीन शामिल है. स्क्रीन के डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतरीन है. यह लग्जरी सेडान आपको 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी, जिनमें सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर शामिल हैं. 


मर्सिडीज-बेंज की नई कार में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स 


कार में एक सेल्फी कैमरा और विभिन्न ऑन-बोर्ड ऐप्स हैं, जिससे यह एक मोबाइल बोर्डरूम की तरह काम करती है. इसमें इलेक्ट्रिक थाई सपोर्ट, सनब्लाइंड्स और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेंटर कंसोल पर MBUX सिस्टम में संचालित हाइपरस्क्रीन, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 17-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम मिलता है. 




नई E-Class में एक्टिव एंबियंट लाइटिंग है, जो आपको सतर्क करती है यदि कोई कार आपकी ओर आ रही हो. कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत करीब 80 लाख रुपये से 83 लाख रुपये के बीच हो सकती है. नई मर्सिडीज E-क्लास LWB में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा, जिन्हें 48V हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है. कार में ट्रांसमिशन के लिए दोनों को 9G ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 


यह भी पढ़ें:-


सिर्फ इन लोगों को EVs पर सब्सिडी दे रही योगी सरकार, फिर खुला पोर्टल, यहां जानें जरूरी बातें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI