Mercedes-Benz E-Class: इन दिनों दुबई की सड़कों पर अक्सर सोने की कार देखने को मिलती हैं. वहीं दूसरी ओर अब भारत में भी अमीर लोग अपनी कार को गोल्डेन कार में बदलने लगे हैं. सोने की कार बनाने में करोड़ो रुपए खर्च होते हैं, इसलिए ये कारें काफी कम दिखाई पड़ती हैं.
अगर हम आपसे कहें, सोने की कार 10 लाख रुपए से भी कम में मिल रही है, तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे. दरअसल दिल्ली NCR के एक सेकेंड हैंड डीलर सोने की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास लग्जरी सेडान सिर्फ 9.75 लाख रुपए में बेचने को तैयार है.
यूट्यूब चैनल माय कंट्री माय राइड पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, 2012 मॉडल लग्जरी Mercedes-Benz E-Class सिर्फ 75,000 किमी चली है. इस कार का रखरखाव अच्छी तरह से किया गया है. कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, कंपनी फिटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ओरिजिनल अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स आदि मौजूद है.
वहीं कीमत के मामले में ये पुरानी गोल्डेन कारें देखने में बेहद आकर्षक लगती हैं. काफी ग्राहक इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे होंगे. ये दोनों काफी महंगी और प्रमियम कारें है, अगर इनके इंजन में कुछ खराबी होगी, तो आपको इसे ठीक कराने के लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. इसलिए कारों के संभावित खरीदारों के लिए बेहतर होगा कि वे किसी भी क्षति की ठीक तरह जांच करा लें. कई बार लोग बॉडी पैनल पर किसी भी क्षति या खरोंच को छिपाने के लिए अपनी कारों का पेंट लेयर चेंज करा देते हैं, लिहाजा खरीदने से पहले किसी अधिकृत सर्विस सेंटर या मैकेनिक से इसकी जांच अवश्य करा लें.
यह भी पढ़ें -
पॉवरफुल इंजन, 2.1 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड; रफ्तार की बादशाह है Porsche की ये कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI