Mercedes-Benz Electric Maybach: लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) एक बार फिर भारत में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. मर्सिडीज बेंज का टॉप-एंड मॉडल मेबैक (Maybach) भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है. वहीं लग्जरी ऑटोमेकर्स भारत में अब एक इलेक्ट्रिक मेबैक EQS 680 को लेकर आया है. ईवी फ्लैगशिप के अंडर इस एसयूवी को लाया गया है.
मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार की कीमत
मर्सिडीज-बेंज ने बीते दिन 5 सितंबर, गुरूवार को भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक कार पेश की. लग्जरी ऑटोमेकर ने इलेक्ट्रिक मेबैक EQS 680 (Electric Maybach EQS 680) को 2.25 करोड़ रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. ये नई लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कार डुअल मोटर कनफ्यूगिरेशन के साथ आई है.
Maybach Electric की पावर
मर्सिडीज मेबैक EQS 680 में 4 मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है. ये कार सिंग चार्जिंग में 611 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है. इस कार में Burmester 4D साउंड सिस्टम लगाया गया है. ये लग्जरी कार अलग स्टाइल पैकेज के इंटीरियर डिजाइन के साथ आई है.
EQS के बाद नई ईवी लाने की तैयारी
मेबैक EQS एसयूवी के बाद अब कंपनी इलेक्ट्रिक G-Class को लाने की प्लानिंग कर रही है. इस ईवी को इस साल के आखिर में भारत लाया जा सकता है. G-Class अपने ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती है. इस कार में कम-से-कम चार इलेक्ट्रिक मोटर लगी मिलेंगी.
वहीं G580 की बात करें, तो इसमें EQ टेक्नोलॉजी के साथ में G-स्टीयरिंग लगा मिलता है, जो कि ऑफ-रोड गाड़ी चलाने में बेहतर फंक्शनिंग देता है. इससे एक ही स्पॉट से 720-डिग्री गाड़ी को घुमाया जा सकता है. G-Class केवल पांच सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है. ये कार भारत में अपडेट के साथ बेहतर लुक में उतारी जा सकती है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI