Mercedes-Benz EQA: मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग हुई शुरू, जानें कब लॉन्च होगी लग्जीरियस ईवी
Mercedes-Benz EQA Booking Start: मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक कार इस महीने जुलाई में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है.
Mercedes-Benz EQA in India: मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है. मर्सिडीज-बेंज EQA इस महीने 8 जुलाई को मार्केट में दस्तक देगी. ये कार केवल एक ही कन्फ्यूगिरेशन के साथ बाजार में आने वाली है. कंपनी ने अपनी इस नई ईवी की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. इस कार के खरीदार 1.5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके इस ईवी की बुकिंग कर सकते हैं.
मर्सिडीज-बेंज की नई ईवी का पावरट्रेन
मर्सिडीज-बेंज की नई ईवी के फ्रंट axle में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिससे 187 bhp की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस होती है और 385 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पर मिलता है. ये इलेक्ट्रिक कार केवल 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस लग्जरी कार की टॉप-स्पीड 160 kmph है.
इलेक्ट्रिक कार का पावरफुल बैटरी पैक
मर्सिडीज-बेंज की इलेक्ट्रिक कार में 70.5 kWh का बैटरी पैक लगा है, जिसे फुली चार्ज करने में 7 घंटे 15 मिनट का समय लगता है. इस ईवी में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है. DC चार्जिंग के जरिए इस कार की बैटरी को 10 फीसदी से 80 फीसदी तक 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
मर्सिडीज की ये कार ग्लोबल मार्केट में डुअल-मोटर वर्जन के साथ भी मौजूद है और इस कार में एक छोटा बैटरी पैक लगा है, जिसकी कैपेसिटी 66.5 kWh है.
मर्सिडीज-बेंज EQA के कलर वेरिएंट
मर्सिडीज-बेंज EQA कुल सात कलर वेरिएंट के साथ आने वाली है. इस नई इलेक्ट्रिक कार में स्पेक्ट्रल ब्लू, पोलर व्हाइट, हाई-टेक सिल्वर, कॉसमॉस ब्लैक और माउंटेन ग्रे कलर मिलने वाला है. इसके अलावा ये ईवी स्पेशल मैन्युफैक्टर पेंट्स माउंटेन ग्रे मैंगो और पैटागोनिया ग्रे के साथ भी आने वाली है.
मर्सिडीज-बेंज EQA के फीचर्स
मर्सिडीज-बेंज EQA में दो 10-इंच की स्क्रीन्स मिलने वाली हैं. इस कार में एम्बीएंट लाइटिंग मोड का फीचर भी मिलेगा. इस लग्जरी कार में पुडल लैम्प्स और इल्युमिनेटेड डोर सिल्स भी लगी मिलने वाली हैं. इस नई कार में Burmester साउंड सिस्टम का फीचर भी मिलेगा. इस कार में हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा को भी सेटअप किया जाएगा.
मर्सिडीज-बेंज की इस कार में एक्टिव पार्किंग असिस्ट भी दिया जा रहा है. कार को कई एडवांस्ड टेक्नोलोजी के साथ कनेक्ट किया गया है. कार में एडप्टिव हाई बीम असिस्ट, जेस्चर कंट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
मर्सिडीज-बेंज EQA की कीमत
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने EQA की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन, ये कार लग्जरी ईवी के मार्केट में सबसे अफोर्डेबल कार में से एक साबित हो सकती है. ये कार किआ ईवी 6 (Kia EV6), BMW iX1, वॉल्वो C40 रिचार्ज जैसी लग्जीरियस इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये भी पढ़ें