Mercedes-Benz EQB: भारत में जल्द अपनी पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV लाने वाली है मर्सिडीज, जानिए क्या होगी खासियत
मर्सिडीज भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है जल्द ही इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में अपनी नई पहली 7-सीटर लग्ज़री SUV को पेश करेगी, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास-
Mercedes Electric Car: पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार EQS को हाल ही में भारत में लॉन्च करने के बाद, जर्मनी की कार-निर्माता कंपनी अब अपना नया इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट EQB को भी जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है. EQB इलेक्ट्रिक लग्ज़री SUV को भारत में स्पाई किया गया है और जल्द ही इसके भारत में लॉन्च होने के संकेत मिले हैं.
क्या कुछ होगा खस
EQB GLB का इलेक्ट्रिक वर्जन होने के साथ-साथ EQ पोर्टफोलियो में और अधिक विस्तार करता है. EQB भारत में पहली 7-सीटर लग्ज़री इलेक्ट्रिक SUV होगी. यह EV होने के साथ-साथ 7-सीटों के एडजस्टमेंट के साथ एक नए सेगमेंट का द्वार खोलेगी. स्पाई की गई तस्वीरें इस बात का संकेत देती हैं कि इस एसयूवी में क्या खासियत है, जबकि EQB एक ईवी के रूप में एक स्पेशल ग्रिल के साथ जीएलबी से थोड़ा अलग लुक के साथ आती है, जबकि अन्य EQ सीरीज की कारों में कई अलग एलॉय देखने को मिलते हैं. इसका इंटीरियर डिजाइन GLA के समान है, जबकि इसमें स्पेशल क्वालिटी वाला स्विचगियर भी मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस कार की बैटरी को फ्लोर पर प्लेस किया गया है. EQB में एक 7-सीटर ले-आउट दिया गया है, जिसमें सेकेंड रो की सीट्स को खिसकाया जा सकता है. इन सीटों के साथ 1320 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
कितनी होगी रेंज?
अभी तक EQB के भारतीय वर्जन के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन वर्ल्डवाइड में इसमें दोहरे मोटर लेआउट के साथ दो टाइप हैं, जबकि इसका बैटरी साइज 66.5kWh है. भारत में हम EQB 300 आने की उम्मीद कर रहे हैं जो लगभग 400km से अधिक की रेंज के साथ जबरदस्त पॉवर देती है. बाकी EQB के लॉन्च के समय ही इसकी पूरी जानकारी का पता चल पाएगा. मर्सिडीज-बेंज कुछ समय बाद साल के अंत में ईक्यूबी लॉन्च करेगी और यह एक प्रैक्टिकल इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. EQS को हाल ही में स्थानीय रूप से असेंबल करके लॉन्च किया गया था और पहले से ही पर्याप्त बुकिंग के साथ इसकी अच्छी शुरुआत हो चुकी है. मर्सिडीज-बेंज और भी कई इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बना रही है क्योंकि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने कस्टमर बेस में विस्तार करना चाहती है.